टोडीफतेहपुर झाँसी
जैन मुनी को सीएम ने राज्य अतिथि का दिया दर्जा:रिपोर्ट-आदेश जैन
झाँसी l परम पूज्य आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया राज्य अतिथि का दर्जा । नगर गौरव सतुआ महाराज, विधायक रामरतन कुशवाहा, अनिल अंचल अध्यक्ष जैन पंचायत, नरेन्द्र कडंकी आदि प्रतिनिधि मंडल ने आज लखनऊ में दिया मुख्यमंत्री को ललितपुर पंचकल्याणक में पधारने का आमंत्रण, जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए आने का दिया आश्वासन । आचार्यश्री की अगवानी करने आ सकते हैं मुख्यमंत्री l
-डॉ सुनील संचय मीडिया प्रभारी-पंचकल्याणक एवं गजरथ महोत्सव समिति ललितपुर l
जैन मुनी को सीएम ने राज्य अतिथि का दिया दर्जा:रिपोर्ट-आदेश जैन
