एरच (झाँसी )क़स्बा एरच के निकटवर्ती ग्राम बामौर में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत यहाँ ब्लाक मुख्यालय के बाहर गरौठा बिधायक जवाहरलाल राजपूत जी के साथ अफसरों द्वारा हाथों में झाड़ू उठाकर सफाई की गयी गरौठा बिधायक जवाहरलाल राजपूत के नेतृत्व में खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिन्ता मणि गौतम ए पी ओ राजेश नामदेव भगवान दास कुशवाहा बब्ली पटेल हरनाथ सिंह चौहान अनिल तिवारी सुबोध पटेल आदि ने स्वच्छता अभियान के तहत हाथों में झाडू उठाकर पुराने हाट मैदान में सफाई की।
रिपोर्टर -रमाकांत सोनी
EDIT BY – DHEERENDRA RAYKWAR