• Sun. Jul 6th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

इन्टरनेट साथी योजना के तहत दी गयी जानकारी:रिपोर्ट-अवध बिहारी

इन्टरनेट साथी योजना के तहत दी गयी जानकारी : रिपोर्ट – अवध बिहारी

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

टहरौली -(गुरसराय) -गूगल व डाटा ट्रस्ट व किया फाउंडेशन द्वारा समर्पण जनकल्याण समिति कोच के द्वारा चलाई जा रही इन्टरनेट साथी उपस्तिथ रहे इस दौरान जिला प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि साथी इन्टरनेट साथी महिलाओं को इण्टरनेट के द्वारा जागरूक कर रही है और महलाओं को मोबाइल फ़ोन व इन्टरनेट चलाना सिखा रही है इसके अलावा अन्य सामान्य जानकारी जो की उनके लिए कल्याणकारी को देकर समाज में जागरूकता अभियान का कार्य कर रही है ।इस दौरान ब्लॉक कोर्डिनेटर अभिषेक यादव ,आशीष ढुरबई ,पृथ्भी कुशवाहा वा दीपेंद्र दाऊ (परसा ) सत्यम यादव उपस्थित रहे ।

टहरौली से रिपोर्टर -अवध बिहारी

Jhansidarshan.in