• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कोहिनूर ने बच्चियों पर हो रहे रेप पर किया प्रदर्शन,ऐसे व्यक्ति को फांसी हो ”चाहे पंडित-चाहे मौलवी”: neeraj sahu

कोहिनूर ने बच्चियों पर हो रहे रेप पर किया प्रदर्शन, ऐसे व्यक्ति को फांसी हो चाहे पंडित चाहे मौलवी: नीरज
नारी के सम्मान में कोहिनूर मैदान में
झांसी l देश में बालिकाओं के साथ हो रहे रेप की घटनाओं पर समाजसेवी संस्थाएं सरकार का ध्यान आकर्षित करवाती रहती हैं l और यह एक समाज में जरूरी भी है, क्योंकि भारत जैसे देश में इस तरह की घटनाएं होना कहीं ना कहीं हमें शर्मिंदा करती हैं l आज इसी क्रम में झांसी की कोहिनूर संस्था जो महारानी लक्ष्मी बाई की तरह समय-समय पर उनके योगदान को याद कर और कई विषयों पर कार्य करती रहती हैं l सामाजिक दृष्टिकोण में कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट की अध्यछा वैशाली पुन्शी के नेतृत्व में झांसी में निरंतर सामाजिक गतिविधियों में सुधाकर के कार्य किये हैं l आज जहां देश ! बच्चियों को लेकर बड़ा ही असहज महसूस कर रहा है और वही इलाइट चौराहे पर व्यापक प्रदर्शन कर कोहिनूर की सदस्यों ने एक संदेश दिया l की देश-प्रदेश में दिन प्रतिदिन बलात्कार की घटनाओं को देखते हुए कोहिनूर के सभी सदस्य उन सभी बलात्कारियों को फांसी की सजा की मांग करते हैं l जो हैवान मासूम बच्चियों को अपनी हैवानियत का शिकार बनाते हैं l ऐसे हैवानों को फांसी की सजा भी कम है क्योंकि इन बलात्कारियों का ना तो कोई धर्म होता है और ना ही कोई जात l यह इंसान की शक्ल में हैवान है इसी क्रम में आज शाम कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा इलाइट चौराहे पर देश में लगातार बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किया l और बलात्कारियों को फांसी की सजा की मांग l वही सरकार के वादे को कोहिनूर ने याद दिला कर बताया कि एक और सरकार कोशिश कर रही है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लेकिन निरंतर इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं l बेटियां चाहे हिंदू हो या मुसलमान की हो या किसी भी अन्य मजहब की हो लेकिन ऐसे कुकृत्य और समाज को दूषित करने वाले लोगों के प्रति अब हमें जागरुक होना है और इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना है l अब हम सर्व समाज को मिलकर चाहे वह पंडित हो या मौलवी हो यदि इस तरह के कृत्य करते हैं तो इन की सजा केवल फांसी होना चाहिए l

इलाइट चौराहे पर कुछ समय के लिए कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट के सदस्यों ने यह प्रदर्शन करके लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया l आते जाते लोग स्वयं रुककर हाथों में लिए हुए महिलाएं की लिखी हुई लेख को पढ़ने लगे और सभी ने शायद सोचा होगा कि ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा ही मिलना चाहिए l इस मौके पर कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट की अध्यक्षा वैशाली पुन्शी, सचिव आबिदा खान ,सह सचिव भूमिका सिह,कोषाध्यक्ष सिमरन चड्डा, आनंद, मीनू कुरैशी, बबली खान, जितेंद्र पुन्शी, फिरोज खान, योगेश सिंह, आनंद, संजय चड्डा, मनमोहन, सुमन आदि उपस्थित रहे l

नीरज साहू 

 

AD……..AD……………..AD……..AD.AD………..AD……..AD…………….AD……….AD……………..AD…………….AD…………..AD………………AD…………….AD……………AD……….

                                     ! देखे वीडियो में !

क्लिक करें !      क्लिक करें ! …किराए पर देना है मेंस पार्लर सभी सुविधाओं सहित मेन रोड पर एवन कंडीशन टाइल्स मा   क्लिक करें !     क्लिक करें

jhansi l किराए पर देना है मेंस पार्लर सभी सुविधाओं सहित, मेन

रोड पर, एवन कंडीशन, टाइल्स, मार्बल, फॉल सीलिंग, vip चेयर चालू

हालत में l सामान सहित या कार्य करने के इच्छुक l लेडीस या जेंट्स l

बाहर खंडेराव गेट एल बी एम स्कूल के सामने l इनवर्टर सुविधा और

लाइट कनेक्शन सहित तुरंत संपर्क करें mo.8052202032

https://www.youtube.com/watch?v=VtNjYWHX7BU

Jhansidarshan.in

You missed