झाँसी | बुंदेलखंड के झाँसी जनपद में जल्द ही एस.के.एकेडमी द्वारा फिल्म का निर्माण किया जाएगा जो सिनेमाघरों में लॉन्च होगी |
बॉलीबुड फिल्म स्टार आर्यन वेध ने आज स्थानीय होटल में पत्रकारवार्ता के दौरान बताया की अब वह बुंदेलखंड में एस.के. एकेडमी ऑफ़ आर्ट सोसाइटी के डायरेक्टर समीर खान के साथ उनकी आने वाली फिल्म “कृपा कर दो साईं”में मेन विलेन के किरदार के रूप में नजर आएंगे | इस फिल्म की शूटिंग बुंदेलखंड के आसपास के शहरों में होगी | उन्होंने बताया की वह इस फिल्म में एक अंडरवर्ल्ड डॉन तथा मेन लीड का किरदार निभा रहे हैं |
डायरेक्टर समीर खान ने जानकारी देते हुए बताया की इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत जल्द ही होगी और इस फिल्म में आर्यन वेध के अलावा और भी बॉलीवुड आर्टिस्ट नजर आएंगे | उन्होंने बताया की इस फिल्म का उद्देश्य भटके हुए लोगों को सही मार्गदर्शन देना और उनको उनकी मंजिल तक पहुँचना हैं | उन्होंने बताया की हर बार की तरह इस बार भी इस फिल्म में बुंदेलखंड के नए कलाकारों को मौका देगी | इस फिल्म में लगभग 150 किरदारों को मौका दिया जाएगा जिसके लिये सोसायटी द्वारा 04 जून को फिल्म के ऑडिशन लिए जाएंगे | इस फिल्म में पांच से साठ वर्ष तक के सभी केटेगरी के किरदार हेतु ऑडिशन किया जाएगा |
इस मोके पर मिस बुंदेलखंड 2016 ज्योति वर्मा,सुन्दर लिखकर,हैदर अली आदि शामिल रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू