• Sun. Sep 8th, 2024

! झांसी पुलिस का सराहनीय कार्य ! 14 वाहन सहित पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार:रि.-=आयुष साहू

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झांसी । झांसी पुलिस का सराहनीय कार्य नगर मे गाड़ियो की बढती चोरियो को रोक लगाने के लिये l

झांसी \ जनपद \ आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीमो का गठन कर वाहन चोरो को पकड़ने मे सफलता हासिल हुई । मौके से 13 गाड़ी पकड़ी गयी । एबं 3 चोर पकड़े । दि. 30 अप्रैल 2017 को झाँसी का तेज तर्रार स्वाट टीम प्रभारी विक्रम सिंह मय साथी पुलिस बल के साथ ग्वालियर रोड़ पुलिस चौकी के पास मौजूद थे । तभी मुखविर खास ने सूचना दी । कि शातिर वाहन चोर रिंकू साहू उफृ यदुवीर ग्राम भोजला की तरफ से चोरी की मोटरसाइकल सहित आ रहा है । उक्त सूचना मिलते ही साथ संयुक्त टीमे बनाकर भानी देबी इंटर कॉलेज के आगे रोड़ किनारे इन्तजार करने लगे । तभी भोजला की तरफ से एक व्यक्ति लाल कलर की मोटरसाइकल पर आता दिखा । पुलिस ने उसे रुकने को कहा । तो वह भागने लगा।तभी टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया । पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त से जब गाड़ी के कागजात माँगे गये तो बह कागजात नहीं दे पाया और उसने गाड़ी को चोरी की होना बताया ।
जब पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ मे बताया कि हम अपने साथियो के साथ मिलकर गाड़ियो की चोरी का काम करते है । और इन्हे छुपाकर भंडारी फाम्र के पास खंण्ड़हर मे रख देते है । और मौका पाकर इन्हे बेच देते है । अभियुक्त की निशानी पर पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुची । तो देखा कि वहां चोरी की अन्य मोटरसाइकले रखी हुई है । मौके पर दो और अन्य अभियुक्त मिले जो गाड़ियो की रखवाली कर रहे थे ।
दोनों अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ की गयी।तो बताया कि टी वी एस स्टार सिटी तहसील से एक साल पहले चोरी की । इसके अतिरिक्त हीरो होण्ड़ा स्पैलन्ड़र गोंदू कम्पाउण्ड़ से चार दिन पहले, बजाज ड़िस्कवर एस बी आई मैन ब्रान्च के सामने से 45 दिन पहले चोरी की थी । शेष अन्य मोटरसाइकलो के बारे मे रंजीत परिहार निवासी लकारा सही ढंग से बता सकता है । जो कि हम लोगो के साथ मिलकर गाड़ियो की चोरी का काम करता था ।

गिरफ्तार अभियुक्त रिंकु साहू उफृ यदुवीर पुत्र किशन साहू निवासी उन्नाव् गेट अन्दर देवास होटल के बगल मे थाना कोतवाली झांसी l भूपेन्दृ राजपूत पुत्र मंगल राजपूत निवासी महुआखोरा थाना समथर झांसी l प्रदुम्मन राजपूत पुत्र घनश्याम राजपूत निवासी वड़ेरा सोपान थाना पंड़ोखर जिला दतिया म० प्र० l

पुलिस का सराहनीय कार्य मे गिरफ्तार करने वाली टीम मे विक्रम सिंह प्रभारी स्वाट टीम, कां0 शत्रुंजय ,कां0ब्रजमोहन, कां० नरेन्द्र कुमार,कां० सव्रेश कुमार,कां० चन्दृशेखर यादव, कां0चालक अन्जुल यादव अपराध शाखा । उ० नि० श्री राजीव कुमार वैश्य मय हमराह कां० सूर्य प्रकाश सिंह, कां० सव्रेश कुमार, कां० हरेन्द्र, कां० चालक रघूराज थाना सीपरी बाजार । जितेन्द्र सिंह चन्देल प्रभारी निरिक्षक थाना सीपरी बाजार । कमलेश कुमार मय हमराह पुलिस बल थाना कोतवाली । सुनील यादव मय हमराह पुलिस बल थाना नवावाद ।

रि.-=आयुष साहू

*********************************************

ADAD neeraj :-: sahu  ADAD एडवर्टाइजमेंट के लिए संपर्क करें

   : –   8 0 5 2 2 0 2 0 3 2   – :  CALL …….

You missed