विधि विधान के साथ मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती मनोहर लाल भारद्वाज सर्वसम्मति से चुने गए ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष
पूँछ झाँसी~ स्थानीय दालान बाले हनुमान जी मंदिर के प्रांगण में भगवान विष्णु के अवतार शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता भगवान परशुराम की जयंती पूर्ण विधि विधान के साथ मनाई गई भगवान परशुराम की पूजा अर्चना करने के बाद विप्र समाज के सभी बंधुओ द्वारा पंडित मनोहर लाल भारद्वाज को सर्वसम्मति से ब्राह्मण समाज का पूँछ नगर का अध्यक्ष चुना गया इस मौके पर यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह की 1 तारीख को स्थानीय एवं क्षेत्रीय ब्राह्मण समाज की बैठक हुआ करेगी इसके अलावा अगले वर्ष से भगवान परशुराम की जयंती के मौके पर भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी इस मौके पर भगवान परशुराम की भव्य आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर पंडित आसाराम तिवारी पंडित अजय शुक्ल अज्जू पंडित रूपराम तिवारी पंडित चेतराम तिवारी पंडित मनोहर लाल भारद्वाज पंडित राजीव भारद्वाज पंडित महादेव शर्मा पंडित सियाराम तिवारी पंडित प्रेमचंद भारद्वाज पंडित दीपक भारद्वाज पंडित अविनाश भारद्वाज पंडित सत्येंद्र सीरोठिया पंडित अवधेश उपाध्याय पंडित मनोज उपाध्याय पंडित चंद्र प्रकाश पाठक पंडित दीपक भारद्वाज पंडित बलराम तिवारी पंडित शिवराम तिवारी पंडित दीपक तिवारी पंडित दिनेश गोसाई पंडित नितेश पाठक पंडित अरुणेश शर्मा पंडित नितेश भारद्वाज पंडित अक्षय शुक्ला पंडित सुनील तिवारी पंडित अश्विनी द्विवेदी पंडित मोहित द्विवेदी पंडित राधेश्याम भारद्वाज सहित सभी विप्रबंधु शामिल हुए।।