बरुआ सागर (झांसी)गणेश ऊर्जा भंडार पेट्रोल पंप का 49 वi स्थापना दिवस डॉ सुभाष रायकवार जिला महासचिव अपना दल (एस ) झासी के मुख्य अतिथि में बड़ी धूमधाम से मनाया गयाl वर्षगांठ के अवसर पर पेट्रोल पंप पर डीलर श्री मती सरिता यतेंद्र निषाद ने विधि विधान पूजा कर फीता एवं केक काट कर स्थापना दिवस की बधाई दी, डीलर ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ भी लगाएं पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, सेल्स ऑफिसर विवेक शर्मा ने बताया कि ग्राहकों को कार्ड पर भी डीजल और पेट्रोल लिए जाने की सुविधा दी जा रही है l जिससे ग्राहकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. इसके उपरांत बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी ,और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री का कपूरी ठाकुर भारत रत्न जी की जयंती पर समस्त देशवासियों शुभकामनाएं बधाई दी गई, यतेंद्र कुमार निषाद जी के पेट्रोल पंप पर वर्षगांठ के अवसर पर संगोष्ठी हुई l इस दौरान संजय महाराज. दीनदयाल रायकवार काका. प्यारेलाल रायकवार पार्षद , देवेंद्र रायकवार अध्यक्ष रायकवार समाज. शंकर भाई जी जिला उपाध्यक्ष अपना दल.(s).आकाश रायकवार नगर अध्यक्ष अपना दल (s). विवेक अग्रवाल .कुलदीप अग्रवाल. राजेंद्र कुमार पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ पत्रकार . हरीश वीरू पत्रकार. जिला अध्यक्ष विजय साहू. राकेश कुमार. राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिध एवं वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहेl
एवं सभी ने निषाद जी के पेट्रोल पंप बरूआसागर झासी में होने पर बधाइयाँ दीं
बरुआ सागर (झांसी)गणेश ऊर्जा भंडार पेट्रोल पंप का 49 वi स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया