• Tue. May 21st, 2024

*मऊ रानीपुर में कालाबाजारी शुरू खाने-पीने की क़ीमतों में बृद्धि- दुकानदारों को नहीं कोई भय खुलेआम बेच रहे हैं सामान* *रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार*

*मऊ रानीपुर में कालाबाजारी शुरू खाने-पीने की क़ीमतों में बृद्धि- दुकानदारों को नहीं कोई भय खुलेआम बेच रहे हैं सामान*

*रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार*

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मऊरानीपुर झांसी।। तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों व कस्बा के बाजार में साप्ताहिक रविवार लॉकडाउन की खबर सुनते ही दुकानदारों की तो जैसे चांदी हो गई खाने-पीने व पान मसाला की कीमतों में वृद्धि करने में रत्ती भर भी चूक नहीं कर रहे दुकानदार नाम प्रकाशित करने पर दे रहे हैं पत्रकारों को सामान न देने की धमकी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था एवं जनता की भलाई को देखते हुए लिए गए निर्णय की परवाह न करते हुए दुकानदार दोगुने रेट पर बेच रहे हैं खाद्य सामग्री कस्बा स्थित दुकानदार नहीं कर रहे कोविड 19 के अंतर्गत नियमों का पालन ऐसे में सीधा कहा जा सकता है। कि बाजारों में कालाबाजारी शुरू हो गई है। वहीं खाने पीने की समस्त वस्तुओं में भारी कीमतें चुकानी पड़ रही हैं। ऐसे में शासन प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया है यह बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। छोटे दुकानदारों को हो रहा है भारी नुकसान उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के फरमान जारी करने से पहले खाद्य सामग्री में किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है फिर भी दुकानदार मनमाने दामों पर बेच रहे हैं खाद्य सामग्री।

You missed