झाँसी l सभी माता के भक्तों को सूचित किया जाता है शारदीय नवरात्रि पर महाकाली विद्यापीठ मंदिर के बंद होने और खुलने के समय को परिवर्तित किया जा रहा है l
प्रातः 4:00 बजे से 6:00 बजे वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा महाकाली का विशेष पंचामृत अभिषेक
प्रातः कालीन मां महाकाली की विशेष आरती 7:30
तत्पश्चात मां दुर्गा का संपूर्ण उच्चारण पाठ
दोपहर 12:00 बजे माता की विशेष आरती
साईं कालीन मंदिर के खुलने का समय 4:00 से रात्रि 11:00 बजे
साईं कालीन वैदिक मंत्र उपचार द्वारा महाकाली का विशेष पाठ
साईं कालीन माता महाकाली की भव्य महाआरती 7:30 एवं प्रसाद
साईं कालीन काली माता की शयन आरती 10 30 एवं प्रसाद
सभी माता के भक्तों को सूचित किया जाता है covid-19 के अंतर्गत माता माता महाकाली के मंदिर में व्यवस्थाओं में यथा योग सहयोग प्रदान करें
संपर्क सूत्र प्रधान पुजारी महाकाली विद्या पीठ मंदिर लक्ष्मी गेट बहार झांसी उत्तर प्रदेश पंडित विजय कुमार त्रिवेदी एवं पंडित गोपाल त्रिवेदी
मोबाइल 9794 847476