एरच(झाँसी) स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के अभियान के अन्तर्गत नगर पंचायत एरच की ओर से स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव (मुखिया ) ने बताया कि 30 सितम्बर की जगह अब यह कार्यक्रम 02 अक्टूबर (गाँधी जयंती) पर आयोजित किया जायेगा, जिसमें देश के जाने माने कवि भाग ले रहे हैं, कवि सम्मेलन का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय के परिसर में आयोजित किया जायेगा ! 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वछता ही सेवा है !
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बृजेश त्रिपाठी उप जिलाधिकारी गरौठा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे ! वही आमंत्रित कवियों में डॉ रविन्द्र शर्मा उरई, महेश, मंगल इटावा, नीलम कश्यप जालौन, मुक्ता बांदा, हरनाथ सिंह चौहान बामौर, वीरेन्द्र तिवारी उरई, संजीव कुलश्रेष्ठ कानपुर, मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे और कविताओं के माध्यम से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिये आम जनता को प्रेरित करेगे !
रिपोर्ट – रमाकांत सोनी
EDIT BY – DHEERENDRA RAYKWAR