• Tue. Jul 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शराब की दुकानें,.,सरकार का सब्र टूटा अपनी दुकानें खोली, व्यापारियों को पढ़ाया जा रहा लॉकडाउन का पाठ-

By

May 11, 2021

सरकार का सब्र टूटा अपनी दुकानें खोली
व्यापारियों को पढ़ाया जा रहा लॉकडाउन का पाठ
झांसी l व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की वर्चुअल बैठक प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू की अध्यक्षता में हुई जिसमें लॉकडाउन में सरकार द्वारा सरकारी शराब की दुकानें खोलने के निर्णय को सरकार की दोहरी नीति बताया महानगर अध्यक्ष सुरेश मानकानी ने कहा कि छोटा व्यापारी जो रोज कमाता अपना परिवार चलाता है वह भी देश व उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपना व्यापार बंद रखे है ताकि संक्रमण की चेन टूटे और जल्द से जल्द स्थितियां सामान्य हो दूसरी ओर सरकारी शराब की दुकान खोली जा रही है जोकि सरासर गलत है महानगर महामंत्री संदीप साहनी ने कहा कि सरकार स्वयं भी लॉकडाउन का पालन करें और अपनी दुकानें बंद रखे तभी उसे आम व्यापारियों की तकलीफों का एहसास होगा हम सरकार से बंद पड़े व्यापारियों को संजीवनी देने के लिए बिजली बिल, बैंक ब्याज, सरकारी लाइसेंस फीस आदि में छूट की मांग करते हैं वर्चुअल बैठक में महानगर संयोजक गुडॄन अग्रवाल, संजय गुप्ता, विवेक जैन, अनीस राईन, अरुण साहू, आजाद खान, धर्मेंद्र विशो, धीरज रायकवार, हर्षित गौर, काके श्रीवास्तव,संदीप पटेरिया, विनोद रावत आदि शामिल रहे

Jhansidarshan.in