Jhansidarshan.Com:
आग से पीड़ित साहू परिवार की जिला अस्पताल में जन्मदिन पर संदीप सरावगी ने आश्वासन,नगद,आर्थिक मदद तत्काल की
Jhansidarshan.Com: उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, जिला झांसी, झांसी, विगत कुछ दिन पूर्व ओरछा गेट बाहर एक परिवार में आगजनी की घटना हुई जिसमें पति पत्नी बेहद गंभीर रूप से जलने से घायल हुए और ऐसे में लक्ष्मी गेट के मंदिर के संचालक गोलू रावत पत्रकार ने इनकी मदद करते हुए साथ ही झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा उनके साथी इमरान खान सभी ने मिलकर पीड़ित परिवार को प्राइवेट अस्पताल से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया क्योंकि प्राइवेट अस्पताल में लगभग इनका डेढ़ लाख रुपया खर्च हो गया था ऐसे में साहू परिवार की हालत बड़ी ही दयनीय थी l जब यह खबर समाजसेवी संदीप सरावगी को मालूम चली तो उन्होंने जिला अस्पताल जाकर अपने जन्मदिवस पर पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया साथ ही आर्थिक रूप से तत्काल मदद भी की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ऐसे में कहीं ना कहीं संदीप सरावगी द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंचकर यह मदद साहू समाज के इस पीड़ित परिवार के लिए इस समय भगवान का वरदान बराबर है l जहां एक और जनप्रतिनिधि प्रशासन का दायित्व बनता है कि वह ऐसे में मदद करें और मदद की गुहार भी पीड़ित परिवार जनों ने लगाई थी लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला लेकिन संदीप सराओगी ने मौके पर जाकर यथास्थिति को अवलोकन कर मदद देकर एक संदेश देने की कोशिश की है l झांसी में कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति है तो वह उनकी मदद करेंगे l समाजसेवी व्यवसाई संदीप सराओगी इस कार्य की सराहना पूरे नगर में चर्चा बनी हुई है l
झांसी दर्शन