*ब्राह्मण केवल अपने उद्धार के लिए नहीं वल्कि किसी भी व्यक्ति के लिए विकट परिस्थिति में सदैव तत्पर- सार्थक*
रिपोर्ट,ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
गरौठा झॉसी।। ब्राह्मण समाज की एकजुटता एवं सामाजिक उत्थान के लिए राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ की एक ऑनलाइन बैठक पं सार्थक नायक की अध्यक्षता मे हुई जिसमें समाज की एकजुटता पर बल दिया गया सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर तिलक माल्यापर्ण कर कार्यकृम का शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर महासंघ के तहसील अध्यक्ष पं सार्थक नायक ने कहा कि ब्राह्मण केवल अपने उद्धार के लिए नहीं वल्कि किसी भी व्यक्ति के लिए विकट परिस्थिति में सदैव तत्पर रहने को तैयार रहता है हम सभी ब्राह्मणों को आपसी भेदभाव मिटाकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए एवं एकजुटता के साथ परस्पर मिलकर कार्य करना होगा तभी समाज का उत्थान संभव है ब्राम्हण महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष पं समीक्षा त्रिपाठी ने कहा आज ब्राह्मण बहिने एवं महिलाए भी आगे आकर समाज के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है तहसील उपाध्यक्ष पं अंजली शर्मा ने कहा की हम सभी ब्राह्मणों को आपसी भेदभाव मिटाकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए इस अवसर पर ऑनलाइन बैठक मे पं सार्थक नायक, पं समीक्षा त्रिपाठी,पं पूजा तिवारी,पं अंजली शर्मा,पं अपर्णा द्विवेदी,पं राधा शर्मा,पं दीक्षा तिवारी,पं योगेश ब्यास ,पं सोम मिश्रा,पं सौरभ पिपरैया,पं अंशुल मिश्रा,पं अभय दुबे,पं विराट तिवारी,पं नितिन पठा आदि लोग ऑनलाइन बैठक मे मौजूद रहे।