• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रिश्तेदारी में आई नाबालिग को बुरी नियत से दबोचा की अश्लील हरक,पुलिस में मामला दर्ज:रि.यशपाल सिंह

समथर( झांसी ):- एक और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जा रहा है और बड़े-बड़े वादे भी किए जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलमा कला में एक युवक के द्वारा बुरी नियत से छेड़छाड़ अश्लील हरकतें कि नाबालिक लड़की से l

पूरा मामला

थाना समथर क्षेत्र के ग्राम बेलमा कला में अपने रिश्तेदार के घर रहने आई एक नाबालिक लड़की को ग्राम के ही एक व्यक्ति द्वारा घर के अंदर घुसकर बदनीयत से छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करने का मामला थाना समथर में आया l वहीं प्रेम चंद पुत्र चिंटोले निवासी राम नगर उरई के द्वारा समथर थाना में तहरीर दे कर बताया कि उसकी पुत्री थाना समथर के ग्राम बेलमा कला निवासी उमा दास के घर आई थी वहीं पर ग्राम के ही( बेलमा कला) ग्राम भंवर सिंह अहिरवार के द्वारा प्रेमचंद के साडू के घर के अंदर घुस गया और युवक के द्वारा प्रेमचंद की पुत्री ( काल्पनिक नाम ) रोशनी उम्र 16 वर्ष को बुरी नियत से पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा l जब प्रेमचंद की पुत्री ( काल्पनिक नाम ) रोशनी के चिल्लाने पर भंवर सिंह अहिरवार गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया स्थानीय पुलिस में धारा 452, 354, (क) 504 ,506, के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी l

रिपोर्ट यशपाल सिंह

Jhansidarshan.in

You missed