• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

201022एसएसपी झांसी द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में गठित नारी सुरक्षा दलकी समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश-

ByNeeraj sahu

Oct 23, 2024

एसएसपी झांसी द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में गठित नारी सुरक्षा दल(एंटी रोमियो स्क्वायड) की समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश-

आज दिनांक 20.10.2022 को पुलिस लाइन्स झांसी में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी महोदय द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप एवं उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार जनपदीय नारी सुरक्षा दल एवं थानों पर गठित नारी सुरक्षा दल (एंटी रोमियो स्क्वायड) के साथ बैठक आहूत की गयी। महोदय द्वारा बैठक में मौजूद सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को आगामी त्योहारों धनतेरस, दीपावली, भाई दूज, आदि के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

आगामी त्योहारों में महिलाओं का बाजार में आवागमन रहता है जिसके कारण महिलाओं के साथ छेड़खानी आदि की घटनाओं की आशंका बनी रहती है जिसके दृष्टिगत सभी को निर्देश दिए गए की बाजारों, शॉपिंग मॉल, भीड़भाड़ वाले स्थानों, स्कूल व कॉलेजों आदि के आस पास लगातार भ्रमणशील रह कर सतर्क दृष्टि बनाए रखें तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान सभी को उनके दायित्वों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया तथा निर्देश दिए गए की सभी टीम क्षेत्र भ्रमण के दौरान रजिस्टर में प्रतिदिन की कार्यवाही अंकित करेगे। इसके अतिरिक्त महिला शक्ति मोबाइल को लगातार भ्रमणशील रहने तथा सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर पीड़ित की हर संभव मदद हेतु निर्देश दिए गए।

महोदय द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी मोठ श्रीमती स्नेहा तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक झांसी चन्द्र भूषण पाण्डेय, मिशन शक्ति प्रभारी सुश्री विनीता सारथी एवं समस्त थानों पर गठित नारी सुरक्षा दल के प्रभारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in