एरच (झाँसी) आज निकटवर्ती ग्राम झबरा में प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय झबरा ब्लाक बामौर में आज दोनों स्कूलों में छात्र – छात्रायों को जूते मोज़े प्रधानाचार्य प्रताप सिंह एवं सुशीला देवी के द्वारा वितरण किये गये !छात्र छात्रायों को जूते मोज़े मिलने के बाद उनके चेहरे खिल उठे ! परिषदीय स्कूलों में योगी सरकार ने सभी बच्चों को जूता-मोजा बांटने का आदेश दिया था, जिसके क्रम में जूते-मोजे की खेप सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर भेजी जा चुकी है ।
इस मौके पर वंदना देवी राजपूत ,प्रशांत पाठक ,भगवत शरण ,नरेन्द्र कुमार ,रविन्द्र कुमार मौजूद रहे !
रिपोर्ट – रमाकांत सोनी
EDIT BY – DHEERENDRA RAYKWAR