• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आबकारी विभाग की अनदेखी से राजस्व विभाग को लाखों का नुकसान:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

आबकारी विभाग की अनदेखी से राजस्व विभाग को हो रहा है लाखों का नुकसान नहीं हो रही है कोई सुनवाई

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

आबकारी विभाग के सौतेलापन रवैए के कारण बियर के ठेकेदारों में भारी आक्रोश व्याप्त आबकारी विभाग में लाखों रुपया की फीस जमा कर चुके बीयर के ठेकेदारों का इस समय जबरजस्त आर्थिक शोषण किया जा रहा है क्योंकि जब भी बियर विक्रेता ठेकेदार माल लेने के लिए झांसी जाते हैं लेकिन गोदामों में माल न होने के कारण ठेकेदार को गाड़ी का भाड़ा दो हजार रूपये तक लग जाता है पिछले तीन महीने से बियर विक्रेताओं का जबरदस्त आर्थिक शोषण किया जा जब भी बियर विक्रेता माल लेने झांसी जाते हैं तो उन्हें गोदाम का ताला लगा मिलता है या फिर माल नहीं होने का बहाना कर दिया जाता है जिससे बियर के विक्रेताओं मैं भारी आक्रोश व्याप्त है वही आबकारी विभाग के रवैया के कारण बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं क्योंकि जिला स्तर के ठेकेदारों को ही माल मिल जाता है जबकि गुरसराय गरौठा व अन्य जगह पर माल नहीं मिल पाने के कारण समस्त बियर के ठेकेदारों में आक्रोश व्याप्त है झांसी जिले के समस्त छोटे-बड़े ठेकेदारों ने जिला आबकारी विभाग से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने के लिए कहा था लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकला जिससे बियर के ठेकेदारों को फीस जमा करने तक के लाले उठाने पड़ रहे हैं व राजस्व की हानि भी हो रही है जिससे संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दें व बियर विक्रेताओं की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जा सके

रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा

Jhansidarshan.in