• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पति नहीं प्रेमी के साथ रहना चाहती है शादीशुदा औरत,पीड़ित ने एसएसपी के पास लगाई गुहार:रि.उदय एन कुशवाहा

झाँसी l एक पीड़ित ने एसएसपी के पास न्याय की गुहार लगाई l बताया गया है की प्रार्थिया ज्वाला प्रसाद न्यू हरिजन काॅलोनी, पानी की टंकी के पास, थाना बबीना जिला झांसी की निवासिनी है । प्रार्थिया के 5 बच्चे है जिनमें सबसे छोटा लड़का मनोज है जिसने अपने मोहल्ला की लड़की काजल पुत्री बसन्त निवासिनी न्यू हरिजन काॅलोनी पानी की टंकी के पास बबीना जिला झांसी के साथ प्रेम विवाह आज से करीब 7 बर्ष पूर्व आर्मी कैण्ट बबीना के काली माता मंदिर से किया था l जिसमें हम लोगो को कोई आपत्ति नहीं हुयी थी और सम्मिलित हुए थे सब कुछ ठीक चलता रहा और एक पुत्री उम्र करीब 6 वर्ष नाम पलक पैदा हुई करीब ढाई माह पूर्व प्रार्थिया और उसके परिवार वालो सहित पुत्र मनोज को जानकारी हुई कि उसकी पुत्रवधू श्रीमती कालेज के साहिल पुत्र षाहजाद निवासी न्यू हरिजन कालोनी पानी की टंकी के पास थाना बबीना जो कि उसके घर के सामने ही निवास करते है के साथ अवैध संबंध हो गये है l जब प्रार्थिया के लड़के ने इसके बारे में रोक टोक की तो प्रार्थिया की पुत्रवधू काजल ने आत्म हत्या की धमकी देते हुए कहा कि मै साहिल के बिना नहीं रह सकती हूं और अगर तुम लोगो ने कोई रोक टोक की तो तुम्हे और तुम्हारे परिवार को झूंठे मुकदमा में फंसा देगे और तुम लोगो को जेल भिजवा देगे जब प्रार्थिया ने इस बारे में काजल के माता पिता से षिकायत की तो इन लोगो ने अपनी लड़की को नहीं समझाया उल्टा काजल का साथ देते हुए हम लोगो पर ही इल्जाम लगाते हुए झंूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। दिनांक 09/06/2018 को प्रार्थिया का लड़का मनोज इस संबंध में थाने में प्रार्थना पत्र देने गया तो प्रार्थना पत्र ले लिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुयी इसकी जानकारी जब साहिल को हुयी तो उसने रात्रि में षराब पीकर स्वयं का सिर फोड़ लिया और 100 नम्बर पर डायल कर के पुलिस को बुला लिया जिस पर पुलिस आयी और प्रार्थिया व उसके परिवार को उठा ले गये और थाने पर पुलिस वालो को वास्तविक्ता से अवगत कराया तो उन्होने प्रार्थिया व उसके परिवार वालो को छोड़ दिया । प्रार्थिया जब घर पर आयी तो काजल ने पुनः धमकी दी कि हमे और साहिल को कोई अलग नहीं कर सकता तुम लोगो ने हमे अलग करने की कोशिश की तो जैसे अभी थाने पहुंचाया था वैसे ही आगे भी थाने में जेल की हवा खिला l देगे काजल मनमानी पर उतारू है और साहिल के संग मिलकर कोई भी गंभीर घटना कारित कर सकती है l प्रार्थिया व उसके परिवार वालो को झूंठे मुकदमा में फंसाने की फिराक में है l
Jhansidarshan.in