झाँसी गरौठा
गरौठा में आज पत्रकारो पर दिखा आक्रोश मऊरानीपुर में पुलिस दुबारा पत्रकार पर लिखा झूठा मुकदमा
आज गरौठा में भी दिखा हर पत्रकार पर आक्रोश गरौठा में राषटीय पत्रकार एसोशियांन में आद्यछ् राजेश परिहार ने कहा कि पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश नही किया जायेगा अगर ऐसा होता है तो गरौठा के पत्रकार जिले में जाकर आमरण अनसन करेंगे और पत्रकार रवि परिहार और उसके साथी पर झूठे मुकदमे को लेकर राजेश परिहार ने बोला की ऐसे झूठे मुकदमे बापिस लिये जाये बहि बढ़ते पत्रकार के उत्पीड़न में उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत का चौथा इस्तम्भ है पत्रकार को बिना बजह परेशान करना बहुत बड़ा अपराध है इस मौके पर बलादीन राठौर रिंकुं सेंगर,रिंकुं यादव,रामपाल यदुबन्सी,शशिकांत महाराज,मुबीन खान, रज्जु रमपुरा,बंसलाल आदि पत्रकार मौजूद रहे
रिपोर्ट मुबीन खान
EDIT DHERENDRA RAYKWAR