झाँसी गरौठा – झाँसी एस एस पी जे के शुक्ला से मांगी सहायता पर मिली नाकामी सत्ता का नशा सर चढ़कर बोल रहा है गरौठा पुलिस की मदद से हो रहा ये खनन वाह री गरौठा पुलिस, मामला झाँसी जिले की गरौठा तहसील के ग्राम रामोरा का है जहाँ पर जयदीप सिंह ने 03/02/2018 को झाँसी के ईमानदार एस एस पी को खनिज के बारे में नोटरी की पर बहा से भी उसकी कोई मदद नही की गयी फिर उसने कल टैक्टर की सुचना एस एस पी जे के शुक्ला को दी और फिर बो ही हुआ जो होते चला आ रहा है गरौठा पुलिस की काली करतूत सामने आने लगी जिसने मुखबिर बनके सूचना दी उसी के घर पर जाकर गरौठा पुलिस ने दविस दे डाली आखिर कब तक योगी राज में ये सब चलता रहेगा आखिर कब गरौठा पुलिस सुधरेगी आपको बता दे की जयदीप ने जब खनन माफियो से कहा कि मेरे खेत से टैक्टर मत निकालो तो बो उसे जान से मारने की धमकी देने लगे इस पार्थना पत्र में 5 नाम लिखे है आप खुद देखिये ये नाम किसके है आखिर कब बन्द होगा ये सिलसिला देखा जाये तो गरौठा का प्रशासन और शासन खुद खनन माफियो के साथ मिल कर करा रहा है खनन।