झाँसी गरौठा
एक बार फिर एक मासूम की गयी जान जहर खाने की बजह से आखिर हकीकत क्या है अभी इसकी जानकारी किसी को नही
एंकर कल रात्रि 9 बजे विकाश विश्कर्मा निबासी दुआर्कापुरी अपने 3 दोस्तों के साथ घूम कर घर आया था तभी उसे उल्टी होने लगी और बो रात्रि में ही खत्म हो गया परिजन ने देखा तो विकाश मृत हालत पर पड़ा हुआ था तभी परिजन ने सोचा की विकाश जिन्दा है तो उन्होंने 108 पर फ़ोन किया पर जब 108 सामुदायिक केन्द गरौठा ले गए डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया तब जाकर गरौठा पुलिस को सुचना मिली तो पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो बहा उल्टी पडी हुई थी मृतक के परिजन ने 3 लोगो पर आरोप लगाते हुई थाने में तहरीर दी और मोके में गरौठा पुलिस ने सब को पंचनामा बहकर पी एम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट मुबीन खान
Edit Dherendra Raykwar