मंत्री सांसद उमा भारती ने बुंदेलखंड निर्माण के लिए चुनाव के समय जनता को गुमराह, छल कर मांगे थे वोट, बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग रि.नीरज साहू
झांसी । बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा का केन्द्रीय अध्यक्ष है तथा बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए शांतिपूर्वक अहिंसक आन्दोलन करता चला आ रहा है । बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए बुन्देलखण्ड क्षेत्र के उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में स्थित जनपदों में जनता का व्यापक जन समर्थन हासिल है । बुन्देलखण्ड क्षेत्र के निवासी बुन्देलखण्ड क्षेत्र की उन्नति व प्रगति के लिये पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग कर आन्दोलन को समर्थन दे रहे है । पूर्व में जिन प्रत्याशियों ने लोकसभा व विधानसभा के चुनाव लड़े उसमें उन्होंने जनता की भावना को भॉपते हुये चुनाव को जीतने के उद्देश्य से बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण कराने में पूरा सहयोग प्रदान करने का भरोसा जनता को दिया किन्तु किसी ने भी राज्य निर्माण के लिये कोई सार्थक प्रयास नहीं किया । बुन्देलखण्ड की जनता की भावनाओं से खेल कर जनता को ठगा गया पर फिर भी जनता का यह आस बनी रही की कोई तो ऐसा सशक्त प्रत्याशी होगा जो उनकी मांग को पूरा करने की क्षमता रखता होगा ।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उमा भारती को झंासी-ललितपुर लोकसभा सीट के लिये अपना प्रत्याशी घोषित किया । उमा भारती ने भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता है । वे पूर्व में मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी है । तथा अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में मंत्री रह चुकी है । उमा भारती बुन्देलखण्ड क्षेत्र से संबध रखती है उन्हें यह भली प्रकार मालूम था कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण करा देने का सशक्त आश्वासन उनकी जीत सुनिश्चित कर सकता है ।
उमा भारती ने पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के भावनात्मक मुददे को हाथो हाथ लिया और माह अप्रैल 2014 में नामांकन के पश्चात् अधिकांश जन सभाओं में जनता से वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद वे तीन वर्ष के भीतर बुन्देलखण्ड राज्य बनवा देंगी । उमा भारती के राजनैतिक कद को देखते हुए तीन वर्ष के भीतर बुन्देलखण्ड राज्य बनवा देने के वाले वादे व प्रलोभन से जनता प्रभावित हुई ।
संसद उमा भारती जी ने जनता को बेईमानी पूर्वक छल करने व धोखा देने की नियत से बुन्देलखण्ड की जनता से बुन्देलखण्ड तीन वर्ष के अन्दर बनवाने का झूठा वादा किया । इस पर भानु सहाय जी ने बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के तहत आन्दोलन करके रहे है । संगठन से लाखों लोग जुड़े हुए है। तीन साल में बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण बनेगा सांसद जी उमा भारती का सहयोग बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा में लगे हुए सभी पदाधिकारियों ने सहयोग किया था और उमा भारती सांसद बन ीवह केन्द्र में जल संसाधन मंत्री बन गई । तीन साल बीत गये उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया। जनता से झूठा वादा कर चुनाव को छल से प्रभावित कर उन्होनंे भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर मत हासिल कर बड़ी जीत हासिल की । यह जनता से अपराध किया गया है । अब तीन वर्ष 8 माह से समय ज्यादा होने पर बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा भानु सहाय के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्राथमिकता दर्ज करने की मांग करता है । मौंके पर प्राचार्य बी.के.डी. डॉ. बाबूलाल तिवारी, कर्मचारी नेता दिनेश भार्गव एवं संजय शर्मा सुयोग सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे ।
neeraj sahu