• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

23 दिसंबर को स्व0चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी का जन्म दिवस “किसान सम्मान दिवस-2025” के रूप में पं0दीनदयाल उपाध्याय सभागार, झाँसी में मनाया गया

ByNeeraj sahu

Dec 21, 2025
23 दिसंबर को स्व0चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी का जन्म दिवस “किसान सम्मान दिवस-2025” के रूप में पं0दीनदयाल उपाध्याय सभागार, झाँसी में मनाया गया
“जनपद राष्ट्रीय किसान मेला/कृषक अतिथि” का भी होगा आयोजन
      मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने बताया कि अनु सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, कृषि शाखा-2 के निर्देश इस वर्ष भी दिनांक 23.12.2025 को स्व.चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस “किसान सम्मान दिवस-2025” के रूप में दिनांक 23.12.2025, समय दोपहर 12 बजे से पं. है, जिसमें उत्कृष्ट उत्पाद प्राप्त करने वाले जिला एवं विकास खंड स्तर के सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा।
        इस अवसर पर सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर बेरोजगार योजनान्तर्गत “जनपद राष्ट्रीय किसान मेला/कृषक अध्यापक” का भी आयोजन किया जाएगा। इस मित्र के माध्यम से सैनिकों को एक ही स्थान पर सभी इकाइयों की जानकारी प्राप्त हो सकती है और उनके उद्देश्यों का समाधान संयोजन से संवाद जारी किया जाएगा।
Jhansidarshan.in