• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सुरक्षा सैनिक भर्ती हेतु कैम्प का आयोजन ब्लॉक स्तर

ByNeeraj sahu

Nov 28, 2025
बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका*
*सुरक्षा सैनिक भर्ती हेतु कैम्प का आयोजन ब्लॉक स्तर*
*01 व 02 दिसम्बर को ब्लॉक बबीना, 03 व 04 दिसम्बर को ब्लॉक मऊरानीपुर, 05 व 06 दिसम्बर को ब्लॉक बंगरा में, 08 व 09 दिसम्बर को ब्लॉक मोंठ में आयोजित होंगे भर्ती शिविर*
*10 व 11 दिसम्बर 2025 को ब्लॉक गुरसरांय, 12 व 15 दिसम्बर को ब्लॉक बामौर, 16 व 17 दिसम्बर को ब्लॉक बड़ागाँव तथा 18 व 19 दिसम्बर 2025 को ब्लॉक चिरगाँव में होंगे भर्ती शिविर*
————————
       भर्ती अधिकारी संतोष कुमार ने अवगत कराया है कि  भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के अन्तर्गत व NDRF Civil Defense भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने हेतु रोजगार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सिक्योरिटी, स्किल, काउन्सिलिंग, इण्डिया लिमिटेड जवासा नीमच के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिक के पद पर कैम्पों का आयोजन दिनांक 01 व 02 दिसम्बर को ब्लॉक बबीना, 03 व 04 दिसम्बर को ब्लॉक मऊरानीपुर, 05 व 06 दिसम्बर को ब्लॉक बंगरा, 08 व 09 दिसम्बर को ब्लॉक मोंठ, 10 व 11 दिसम्बर 2025 को ब्लॉक गुरसरांय, 12 व 15 दिसम्बर 2025 को ब्लॉक बामौर, 16 व 17 दिसम्बर को ब्लॉक बड़ागाँव तथा 18 व 19 दिसम्बर 2025 को ब्लॉक चिरगाँव में शिविरों का आयोजन प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया जाएगा।
        इस हेतु शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता 10वीं पास उम्र 18-50 वर्ष ऊँचाई 165-168 सेमी० वजन-55 से 90 किलो हो, वे आवेदन कर सकते हैं। उक्त तिथियों में 10वीं की अंकसूची की छायाप्रति, आधार कार्ड, एक पासपोर्ट साईज की फोटो सहित उपस्थित होकर प्रतिभाग कर सकते है, इसमें एक माह का प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी, जैसे औद्योगिक क्षेत्र, यस बैंक, SBI Bank, झॉसी का किला, खजुराहो का मन्दिर, अयोध्या रामराजा मन्दिर एवं दिल्ली, नोएडा, यू०पी० में 14 हजार से 22 हजार के वेतन पर रखा जाएगा, जिसमें सुविधायें पी०एफ०, पेंशन, मेडिकल, वेतनवृद्धि, प्रमोशन एवं दो बच्चों की पढ़ाई IPS School देहरादून में करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बेवसाईट www.ssciindia.com पर देखें एवं मो0नं0-6261092834 पर जानकारी ले सकते हैं।
Jhansidarshan.in