• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अनुरक्षण विभाग एवं IOW(OC) के कर्मचारियों से सीधी मुलाकात कर…

ByNeeraj sahu

Sep 13, 2025

एनसीआरएमयू ,(NCRMU) मंडल मंत्री कॉ.अमर सिंह यादव जी व मंडल अध्यक्ष कॉ.भावेश प्रसाद सिंह जी के कुशल नेतृत्व में कार्य कर रही शाखा न.02 झांसी की प्रबंध समिति की बैठक विद्युत अनुरक्षण विभाग के विभिन्न डिपोएवं IOW (OC) में आज दिनांक 13 सितंबर 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में शाखा सचिव दीपक शिंदे, शाखा अध्यक्ष लालता प्रसाद साहू सहित कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष राकेश सिंह (टैक्नी. II), उपाध्यक्ष केशव कुमार (टैक्नी. III), संयुक्त सचिव मोहम्मद शरीफ (सीनि. टैक्नी), सहायक सचिव भरत चौरसिया (एस.एस.ई.), सहायक सचिव मनोज कुमार यादव जेई ELM, सहायक सचिव रामचरण प्रजापति एवं कोषाध्यक्ष अमर सिंह मीना (एस.एस.ई.) उपस्थित रहे।

बैठक के प्रमुख बिंदु और गतिविधियाँ निम्नलिखित रही:

विद्युत अनुरक्षण विभाग एवं IOW(OC) के कर्मचारियों से सीधी मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी गईं, जिससे यूनियन ने कर्मचारियों से जुड़ाव और संवाद को प्राथमिकता दी।

कई नए कर्मचारियों ने एनसीआरएमयू में आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता फॉर्म भरे, जो संगठन के प्रति भरोसे और विस्तार का संकेत है।
यह बैठक विद्युत अनुरक्षण विभाग एवं IOW(OC) के कर्मचारियों से सीधा संवाद, उनकी समस्याओं को सुनने, नवयुवक कर्मचारियों द्वारा यूनियन में आस्था जताकर सदस्यता फॉर्म भरने तथा संगठनात्मक मजबूती हेतु विचार-विमर्श के मद्देनज़र अहम रही।

Jhansidarshan.in