• Sun. Jul 6th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

श्रवण गैर-बराबरी बच्चों के सर्वांगिण विकास विकास सिद्धांत संक्षिप्त वॉक प्रशिक्षण कोचिंग: संयुक्त निदेशक अनैतिक जन-समुदाय विकास विभाग, उ0प्र0, नोएडा

ByNeeraj sahu

May 31, 2025
श्रवण गैर-बराबरी बच्चों के सर्वांगिण विकास विकास सिद्धांत संक्षिप्त वॉक प्रशिक्षण कोचिंग: संयुक्त निदेशक अनैतिक जन-समुदाय विकास विभाग, उ0प्र0, नोएडा*
‌ प्रस्तुतिकरण: संयुक्त निदेशक, लिमिटेड जनसंपर्क विभाग, उ0प्र0, लखनऊ श्री अमित सिंह के नेतृत्व में कॉकलियर इम्प्लांट सर्जरी डिजाइन किए गए बच्चों और उनके उद्यम से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 16 बच्चे और उनके अभिभावक शामिल हुए।
       संवाद कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक द्वारा बच्चों के कॉकलियर इम्प्लांट सर्जरी से संबंधित सुधार आया है और उनके कार्यों की जानकारी ली गई है। 
     संयुक्त निदेशक ने कॉकलियर इम्प्लांट सर्जरी के बच्चों और वास्तुशिल्प को निर्देश/सलाह देते हुए कहा कि श्रबन असंबद्ध बच्चों का शास्त्रीय लोक प्रशिक्षण प्रशिक्षण जिससे बच्चों में विकास भाषा संबंध सर्वांगिन विकास हो सके।
        05 वर्ष तक के बच्चों के लिए मुफ्त कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी इंजीनियर प्रदान करता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में मंडल के जनपद-झाँसी, जालौन, ललितपुर में कुल 19 बच्चों को जन्म दिया गया।
       संवाद कार्यक्रम में उप निदेशक, जनसंपर्क निदेशक शिव सिंह, जिला जनसंपर्क तकनीशियन, के0पी0 सिंह, सुधांशु सोनकर, ललितपुर, अमित सिंह, ब्रजराज सिंह (इंस्ट्रेक्टर) जिला अस्पताल, चन्द्रशेखर समन्वयक, ज्ञानेन्द्र कुमार विशेष शिक्षक, मित्र मित्रता गुप्ता काउंसलर, अजय कुमार गौतम, अन्य अधिकारी एवं वैज्ञानिक कर्मचारी।
Jhansidarshan.in