सिने स्टार राजा बुंदेला पहुंचे छात्र -छात्राओ के बीच
पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग हेतु कर रहे गांव गांव, पांव पांव पद यात्रा
जालौन :० आज कोंच के सूरज ज्ञान महाविद्यालय,सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडी, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती शिशु वाटिका कोंच, अमरचंद माहेश्वरी इण्टर कालेज कोंच में बुंदेलखंड के गौरब, सिने स्टार पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग करने बाले राजा बुंदेला अपनी गांव गांव, पांव पांव पदयात्रा के साथ विद्यालय पहुंचे एबं स्कूली छात्र छात्राओ को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम मे राजा बुंदेला के साथ डॉ दिलीप अग्रवाल, एडवोकेट अनिल वैद ,अंकुर यादव, संजीव सोनी सरस्, पूर्ब प्रधानाचार्य बृजबल्लभ सेंगर, ने माँ सरस्वती के चरणों मे पुष्प अर्पित किये
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजा बुंदेला ने छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा की बुंदेलखंड को एक राज्य बनाने का उनका दृढ़ संकल्प है और साथ ही बुंदेलखंड राज्य बन जाने से क्या क्या लाभ होंगे, इस पर विस्तार से स्कूली बच्चो को उन्होंने समझाया।
अंत मे सभी छात्र छात्राओ की जिज्ञासा से बच्चो एबं विद्यालय परिवार के साथ फोटो, सेल्फी भी खिचबायी।
इस अबसर पर पंकज बाजपेई, नीतू गर्ग, सरोज खरे, सरला मिश्रा,शैलेन्द्र सिंह, विवेक तिवारी, प्रभा गुप्ता, राजीव राठौर, शिवानी सिंह, आकांक्षा सिंह, ज्योति गुप्ता, रंजना तिवारी, पूजा राठौर, रौली मिश्रा, मनीष अग्रवाल, शुर्ति गुप्ता, वंदना अवस्थी, रवि कुमार, दिव्या मिश्रा, विनीत खरे, मृदुल दुबे,सतीश पाण्डेय, सुलभ अग्रवाल, संतुष्टा तिवारी,नरेंद्र सिंह, कृष्णकुमार, आनंद भरजद्वाज, सुनील पाठक, धीरेन्द्र सिंह, मनोज दुबे, अशोक शर्मा, हरिकिशोर, रामकुमार, अरविन्द,अंजना,आकांक्षा, सरिता, साधना, योगेश, अंकित पटेल, मीनू शर्मा, चंदा कुशवाहा, दीक्षा, सोनम, शुभम, जितेंद्र शाहू सहित कोंच नगर के विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।