शोक संदेश, झांसी के वरिष्ठ पत्रकार से एसएस झा अब हमारे बीच नहीं रहे मीडिया हाउस 001
भारत समाचार न्यूज़ चैनल के झांसी संवाददाता श्री एस एस झा के असमय
निधन पर समस्त ”संयुक्त मीडिया” परिवार एवं ”मीडिया हाउस” अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता है I
और प्रार्थना करता है कि ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करें हमारे होनहार रिपोर्टर जो पत्रकार जगत की शान थे वो अब हमारे बीच नहीं रहे हम समस्त पत्रकार ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हैं ईश्वर ऐसे व्यक्ति को अपने श्री चरणों में जगह दे I
ॐ शांति ॐ शांति ॐ शांति ॐ शांति I