राम स्वरुप यादव शिक्षा समिति पूँछ के बिभिन्न पदों पर हुआ नामांकन, दिन भर चली प्रक्रिया पी.ए. सी. सहित कई थानों की पुलिस रही तैनात


पूँछ झाँसी स्व0 रामस्वरूप महाविद्यालय पूँछ में आज विधालय समिति के विभिन्न पदों के लिए आवेदन चुनाव अधिकारी के द्वारा लिए गए बताते चले कि कस्बे में स्थित स्व0 रामस्वरूप यादव महाविधालय में पूर्व की समिति में एक लम्बा विवाद चला जो कि न्यायालय में भी पहुँचा इसके पूर्व में कार्यालय सहायक रजिस्टार एवं चिट्स द्वारा झाँसी में दिनाँक 13 जून 2024 को कराया गया था लेकिन शांति व्यवस्था भंग होने के कारण चुनाव कार्यक्रम अग्रिम तारीखों तक स्थागित कर दिए गए थे वही एक दर्जन सदस्यों के द्वारा माननीय उच्चन्यायल में उक्त आदेश के खिलाफ याचिका दायर की गई थी अपील पर सुनवाई करते हुए माननीय उच्चन्यायालय 6 नबम्बर 24 को सहायक निबंधक फर्म सोसायटी एवं चिट्स झाँसी के आदेश को आपास्त करते हुए सहायक निवन्धक फर्म एवं चिट्स को एक माह के भीतर समिति के चुनाव करवाये जाने का आदेश दिया आदेश के बाद सहायक निबंधक फर्म सोसायटी एवं चिट्स के द्वारा 5 दिसंबर 24 को विद्यालय परिसर में कुल बारह पदों के लिए जिनमे अध्यक्ष उपाध्यक्ष, प्रबंधक, उप प्रबंधक, कोषाध्यक्ष, एवं सदस्यों के लिए आवेदन जमा करवाने की तारीख को रखा जिसमे तय तारीख पर उक्त पदों के लिए कुल 30 आवेदन प्राप्त हुये जिसमे 8 पर्चो की वापिसी हुई आज 5 पद एवं 7 सदस्यों के लिए कुल 22 प्रत्याशियों का चुनाव सम्पन्न होगा जिसमें कुल 40 मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे चुनाव अधिकारी राममुरारी लाल ने बताया कि आज बारह पदों के लिए नामांकन प्राप्त हुए है जिनमे कल चुनाव समपन्न कराया जायेगा वही इस चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त देखी गई जिसमें पोलिग पार्टी के आने के पूर्व ही विद्यालय भवन को अमेघ बनाया गया था जिसमे पूँछ प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल सहित थाना प्रभारी मोंठ सरिता मिश्रा, थाना प्रभारी शाहजहांपुर, थाना प्रभारी रक्शा, एवं पीएसी पुलिस बल मौजूद रहा वही पर्चा दाखिल के दौरान उपजिलाधिकारी मोंठ प्रदीप कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ हरिमोहन सिंह, सहित नायाब तहसीलदार मोंठ के द्वारा शांति व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आगामी बोटिंग के दिन सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए वही विद्यालय के पास भारी पुलिस बल मौजूद रहा।