• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नोटा साधन सहकारी समिति हाटी में हो रही खाद की समस्या को लेकर के किसानों से बातचीत

ByNeeraj sahu

Nov 9, 2024

भाजपा युवा नेता अजय राय नोटा डायरेक्टर, नोटा साधन सहकारी समिति हाटी में हो रही खाद की समस्या को लेकर के किसानों से बातचीत की एवं सचिव को हिदायत दी कि आपके काले कारनामों एवं शिथिलता के कारण किसानो की बुवाई समय पर नहीं हो पा रही है आप किसानों को खाद समय पर उपलब्ध कराये नहीं तो इस विषय को लेकर के डीएम साहब एवं सांसद जी के समक्ष रखा जाएगा
कुछ दिन पहले खाद की समस्या को लेकर के भाजपा युवा नेता अजय राय नोटा, डायरेक्टर ने A.R. को ऑपरेटिव झांसी को प्रार्थना पत्र दिया था और उनसे आग्रह किया था की खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें और ग्रामवासी विशेष कर नोटा वाले परेशान है उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें एवं समिति में तैनात सचिव अनूप यादव मनमाने ढंग से कमिशन खा करके मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में एवं जो गांव सोसाइटी में नहीं है वहां के किसानों को ब्लैक में खाद वितरण कर रहे हैं इनकी जांच कर कर इन पर सख्त कार्रवाई की जाए
अजय राय नोटा ने बताया की ग्राम नौटा के किसानों को खाद न मिलने से उनकी बुवाई समय पर नहीं हो पा रही है जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है
अजय राय नौटा कल्लू पाल प्रेम बटई हीरा घमंडी पप्पू भारत राहुल ध्यानी दशरथ हिम्मत छबिलाल राकेश रघुराज इमरत रिंकू आकाश मोहन एवं समस्त ग्रामवासी

Jhansidarshan.in