सीसहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) तहसील गरौठा, जिला झाँसी के पद हेतु आवेदन पत्र माँगे 15 अक्टूबर तक
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने अवगत कराया है कि सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) गरौठा जिला झाँसी के पद हेतु जनपद झांसी में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) तहसील गरौठा, जिला झाँसी के पद हेतु आवेदन पत्र माँगे गये है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि विधि परामर्शी निदेशिका के प्राविधानों के अन्तर्गत सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) तहसील गरौठा के लिए उल्लिखित शर्तों के अधीन वही अधिवक्ता पात्र होगें जिन्होंने 07 वर्ष का विधि व्यवसाय किया हो तथा जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक न हो। आवेदन पत्र दिनांक 15-10-2022 की सायं 5.00 बजे तक तीन प्रतियों में जिलाधिकारी कार्यालय (राजस्व सहायक) के पटल पर जमा कर सकते है।