• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

221022बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा.लि. द्वारा आयोजित भगवान धनवन्तरी जयन्ती समारोह सम्पन्न

ByNeeraj sahu

Oct 22, 2024

भगवान धनवन्तरी जयन्ती पर सांसद अनुराग शर्मा ने किया आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैद्यों को सम्मानित

– बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा.लि. द्वारा आयोजित भगवान धनवन्तरी जयन्ती समारोह सम्पन्न

– बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा.लि. द्वारा लगायी गयी आयुर्वेद प्रदर्शनी को आगंतुकों ने खूब सराहा

समारोह का संचालन डा0 सचिन जैन ने किया। इस अवसर पर बैद्यझाँसी I बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा०लि० द्वारा दिनांक 22.10.2022 को लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के नये स्टेडियम हाल में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एव स्वास्थ्य समारोह का आयोजित किया गया सर्वप्रथम धनवन्तरि जी की पूजा-अर्चना शास्त्रोक्त विधि विधान से वैद्यनाथ प्रतिष्ठान के कार्यकारी निदेशक सर्व अतुल शर्मा तथा ज्वाईंट मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने की।

नाथ प्रतिष्ठान द्वारा जनपदों से आयुर्वेद के विद्वान चिकित्सक भी आमंत्रित थे, जिन्होंने इसमें भाग लिया। संचालन के दौरान स्वागत भाषण का वाचन हुआ स्वागत भाषण के माध्यम से जन-मानस को आयुर्वेद के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।

आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में जिन विद्वान आयुर्वेद चिकित्सकों का सराहनीय योगदान होता है, उन विद्वानों को बैद्यनाथ प्रतिष्ठान द्वारा सम्मानित किया जाता है। इस समारोह में डा0 सी0 पी0 गुप्ता (झाँसी), डा0 के0 एन0 मिश्रा0 (झाँसी), डा0 नीतीश गुप्ता (महोबा), डा0 नीरज कुमार, डा0 अशोक विश्वकर्मा (लखनऊ), डा0 पवन विश्वकर्मा (झाँसी), डा0 राहुल मिश्रा (लखनऊ), डा0 विवेक दुबे (शिकोहाबाद), डा0 समर्थ जैन (आगरा) एवं डा0 युक्ता मित्तल (आगरा) को चिकित्सा क्षेत्र में किये गये विशेष योगदान के लिये प्रशस्ति पत्र, भगवान धन्वन्तरि जी का चित्र, श्रीफल, शॉल आदि प्रदान कर प्रतिष्ठान के ज्वाइण्ट मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सांसद झाँसी झाँसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

आमंत्रित विद्वान वैद्यों ने आयुर्वेदिक औषधि का निर्माण और आयुर्वेद के उत्थान प्रचार के लिये प्रति समर्पित भावना के लिये वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा०लि० की प्रशंसा करते हुये आयुर्वेद के उत्थान में आज की भागभाग जिन्दगी में स्वस्थ व निरोग रहने आदि विषयों पर अपने विचार प्रकट करते हुये बैद्यनाथ की सराहना की।

इस अवसर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि हम सभी बैद्य समाज के ऋणी हैं I उन्होंने वैद्य समाज की सराहना करते हुए कहा कि महामारी के दौर में भी वैद्यों ने शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र तक अपनी सेवाएं दीं I उन्होंने कहा कि आयुर्वेद हमारे देश की संस्कृति में प्राचीन काल से ही विद्यमान है I उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से पूरी दुनिया में आयुर्वेद का डंका बजेगा I

प्रतिष्ठान द्वारा हर वर्ष की भांति इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया I सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश की पूर्ण जानकारी प्रदर्शित की गयी और स्वस्थ रहने से सम्बन्धित जिनमें जन-मानस को शाहर-विहार, ऋतुचर्या खान-पान आदि के प्रति सजग रह कर स्वस्थ रहने अनेकों उपयोगी साहित्य विवरण किया गया जिसको लोगों ने खूब सराहा और तारीफ की। बैद्यनाथ- परिवार की ओर से उपस्थित

कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुर्वेदिक कॉलेज झाँसी के प्रधानाचार्य डा0 रवि प्रकाश जी ने की I

इस अवसर पर डा0 धन्नूलाल गौतम, डा0 नीति शास्त्री, डा0 धनेन्द्र जी, डा0 यू0 सी0 शर्मा जी आदि लोग उपस्थित रहे I

Jhansidarshan.in