• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सेवानिवृत्ति अधिशासी अभियंता को समाचार पत्र के माध्यम से सूचित किया जाता है, ध्यान दें…

ByNeeraj sahu

Aug 3, 2024

अधिशासी अभियन्ता रा0मा0 खण्ड, लो०नि०वि०, झाँसी द्वारा अवगत कराया गयाअधिशासी गया है कि ” सूरज कुमार तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1, लो.नि.वि., मथुरा से दिनांक 31.12.2023 को सेवानिवृत्त हो चुके है। परिवाद संख्या 767-2024/08/3941 (1) दिनांक 14.05.2024 में हरप्रसाद दमैलिया जनपद झाँसी बनाम सूरज कुमार में उपलोकायुक्त, उ.प्र. लखनऊ द्वारा अपने पत्रांक 767-2024/03/3941 (1) दिनांक 14.05.2024 के द्वारा परिवाद में दोषारोपण के सम्बन्ध में तथ्यात्मक आख्या मय सुसंगत साक्ष्य के साथ मा० उपलोकायुक्त महोदय, उ.प्र. लखनऊ के अवलोकनार्थ हेतु दिनांक 24.06.2024 के पूर्व उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया व पत्र इस खण्ड को अधीक्षण अभियन्ता, झाँसी वृत्त, लो.नि.वि., झाँसी के माध्यम से प्रेषित किया उक्त प्रकरण रा.मा. खण्ड, लो.नि.वि.. झाँसी द्वारा निर्माण खण्ड-1, लो.नि.वि., मथुरा को प्रेषित किया तो उन्होने उक्त प्रकरण यह कहते हुये वापिस कर दिया कि श्री सूरज कुमार तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता सेवानिवृत्त हो चुके है। अतः उनसे सम्बन्धित पत्राचार उनके सेवा निवृत्त के समय अभिलेखों में दर्ज कराये गये पते “निवासी 10, पुष्पांजली धाम कालोनी, फतेहपुर सीकरी रोड, भोगीपुरा आगरा उत्तर प्रदेश पिन कोड-282010” पर किया जाये। इस खण्ड द्वारा उक्त प्रकरण सूरज कुमार सेवानिवृत्त अधिशासी अभियन्ता के निवास पर भेजा गया तो उन्होने लेने से मना कर दिया।
अतः समाचार पत्र के माध्यम से सूरज कुमार सेवानिवृत्त अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1, लो.नि.वि., मथुरा को सूचित किया जाता है कि आप उक्त पत्र शीघ्रतिशीघ्र इस खण्ड से प्राप्त करना सुनिश्चित करें अन्यथा कि स्थिति में उच्च स्तर से की जाने वाली कार्यवाही हेतु | आप स्वयं जिम्मेदार होगे एवं आपका कोई दावा मान्य नहीं होगा।

Jhansidarshan.in

You missed