• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*संदिग्ध परिस्थितियों मे 13 वर्षीय किशोर ने फांसी के फंदे पर झूलकर की जीवन लीला समाप्त*

ByNeeraj sahu

Jun 19, 2024

*संदिग्ध परिस्थितियों मे 13 वर्षीय किशोर ने फांसी के फंदे पर झूलकर की जीवन लीला समाप्त*

मामला पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम पनारी का है, जहाँ पर 13 वर्षीय किशोर गौरव खेतों में जानवरों को चराने गया था, जहाँ से वापस लौटकर वह अपने घर आया और अपने घर के दोनों तरफ के दरवाजे बंद करके 13 वर्षीय किशोर फांसी के फंदे पर झूल गया, जोकि घर में ही मृत अवस्था में पड़ा था, मृतक किशोर के बड़े पापा धर्मजीत के मुताबिक वह गांव मे थे, घर पर मृतक की मामा की बेटी और उसकी बड़ी बहिन थी, जोकि शौच क्रिया के लिए चली गई, जबकि माॅ गांव में ही किसी काम से गई थी, इसी दौरान किशोर ने फांसी के फंदे पर झूल कर जीवन लीला समाप्त कर ली, हालांकि किशोर की उम्र लगभग 13 बर्ष है, जिसकी वजह से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है, परिजनों ने आनन फानन में किशोर को प्राइवेट वाहन की मदद से मोठ ट्रामा सेंटर में हेतु भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों ने चैकअप के बाद गौरव को मृत घोषित कर दिया, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in