• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*शाम को मतदान कर्मचारी पहुंचे पोलिंग स्टेशन आज लिखी जाएगी अठ्ठारहवीं लोक सभा की इबारत*

ByNeeraj sahu

May 19, 2024

शाम को मतदान कर्मचारी पहुंचे पोलिंग स्टेशन आज लिखी जाएगी अठ्ठारहवीं लोक सभा की इबारत

 

पूँछ झाँसी क्षेत्र सम्पन्न होने जा रहे आम चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए सभी बूथों पर निर्वाचन कर्मचारी पहुँच चुके है आज सोमबार को सात बजे से मतदान आरम्भ होगा जिसमें आज पोलिंग पार्टियों के द्वारा मतदान कराने के लिए तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है 40 बूथ पीठासीन अधिकारी अनुपम दुवेदी, फतेहपुर स्टेट 38 अति संवेदनशील बूथ नितिन कुमार, सुभाष इंटर कॉलेज पूँछ 33 भाग एक जगत सिंह,  34 भाग 2 पंकज वर्मा, भागीरथ भारद्वाज ई0 को0 बूथ 35 बिक्रम सिंह,  36 चरण सिंह पीठासीन आदि पोलिंग पर पीठासीन अधिकारी मौजूद रहे वही सेक्टर मजिस्ट्रेड डॉ0 गौरब यादव ने बताया कि उनके सेक्टर में लगभग सभी पोलिंग पर मतदान अधिकारी पहुंच चुके है साथ ही व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त कर दिया गया है पूँछ क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच चुका है वही समाचार लिखे जाने तक पोलिंग पार्टियां मतदान अभिकर्ताओं की राह निहारती नजर आई। 

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in