• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बैंक कर्मी का बैग गुम हो जाने की सूचना दर्ज जरूरी दस्तावेज थे बैग में*

ByNeeraj sahu

May 19, 2024

बैंक कर्मी का बैग गुम हो जाने की सूचना दर्ज जरूरी दस्तावेज थे बैग में

पूँछ झाँसी कस्बे में अस्थाई रूप से निवास कर रहे बैंक कर्मी जो कि पूँछ से मोंठ जाते समय रास्ते कही बैग गुम हो गया जिसमें वात्सल्य कुमार मिश्रा पुत्र सुधीर कुमार मिश्रा निबासी आवास विकास झाँसी द्वारा थाना पूँछ सपथ पत्र देते हुए बताया कि वह कस्बा मोंठ में स्टेट बैंक में कार्यरत है जिसमे 18 मई को बैंक कर्मचारी वात्सल्य मिश्रा पूँछ से एसबीआई बैंक के लिए निकले तभी रस्ते में उनका बैग बाइक से कही गिर गया है काफी खोजने के बाद भी बैग की कोई जानकारी नही मिल सकी वात्सल्य ने वताया बैग में जरूरी दस्तावेज के साथ बैंक आईडी सहित सैमसंग s9 का टेबलेट बताया गया है सपथ पत्र के आधार पर थाना पूँछ में बैग खो जाने की सूचना दर्ज कर ली गई।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in