• Sat. May 18th, 2024

शाहीन अख्तर, उर्दू अनुवादक/नायब नाजिर, तहसील टहरौली (जनपद-झाँसी) को आरोप पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए

शाहीन अख्तर, उर्दू अनुवादक/नायब नाजिर, तहसील टहरौली (जनपद-झाँसी) को आरोप पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उप जिलाधिकारी, टहरौली की आख्या दिनांक 20.12.2023 के क्रम में जिलाधिकारी महोदय, झाँसी के आदेश दिनांक 19.01.2024 के द्वारा आपके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रचलित करते हुये प्रकरण में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/जॉच अधिकारी, झाँसी को जाँच अधिकारी नामित किया गया है।
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/जॉच अधिकारी, झाँसी श्याम लता आनंद द्वारा अवगत कराया गया है कि शाहीन अख्तर, उर्दू अनुवादक/नायब नाजिर, तहसील टहरौली (जनपद-झाँसी) डयूटी से लगातार अनुपस्थित चल रही है। उक्त जॉच हेतु आरोप पत्र गठित कर साक्ष्यों सहित इनके निवास पते पर डाक वाहक द्वारा दिनांक 26.02.2024 को तामील हेतु भेजा गया परन्तु घर का दरवाजा नहीं खोला गया। तत्पश्चात् रजिस्टर्ड डाक से दिनाँक 01.03. 2024 द्वारा आरोप पत्र भेजा गया किन्तु उपरोक्त पते पर आप उपलब्ध नहीं हुयी। पुनः थानाध्यक्ष, प्रेमनगर, झांसी के माध्यम से आरोप पत्र तामील हेतु भेजा गया। उप निरीक्षक चौकी प्रभारी, नैनागढ़ थाना प्रेमनगर, झासी ने अपने पत्र दिनांक 14.04.2024 द्वारा अवगत कराया है कि शाहीन अख्तर, उर्दू अनुवादक/नायब नाजिर, तहसील टहरौली (जनपद-झाँसी) उक्त पते पर नहीं मिली, क्वार्टर छोडकर कहीं चली गयी हैं। इनका मोबाईल नम्बर बन्द आ रहा है, जिसके कारण आरोप पत्र तामील नहीं हो सका।
शाहीन अख्तर, उर्दू अनुवादक/नायब नाजिर, तहसील टहरौली (जनपद-झाँसी), निवासी- आर०बी० आई० – 992 ए०एफ०, क्वार्टर नम्बर- डी० रेलवे कॉलोनी, रानी लक्ष्मी नगर, झाँसी। (उ०प्र०) प्रश्नगत आरोप पत्र किसी भी कार्य दिवस में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/जॉच अधिकारी, झाँसी के कार्यालय से विज्ञप्ति प्रकाशन के दिनांक से एक सप्ताह के अन्दर प्राप्त कर लें अन्यथा इनके विरूद्ध विद्यमान नियमों के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही अमल में ले ली जावेगी जिसका उत्तर दायित्व शाहीन अख्तर, उर्दू अनुवादक/नायब नाजिर, तहसील टहरौली (जनपद-झाँसी) का होगा।
——————

You missed