• Sat. May 18th, 2024

मैं सभी के मान सम्मान व स्वाभिमान के लिए प्रतिबद्ध हूँ – शर्मा,,कुशवाहा समाज के सम्मेलन”

तालबेहट नगर में आयोजित “ में बोले अनुराग शर्मा कि भाजपा सभी जाति वर्ग के कल्याण में विश्वास करती है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मैं सभी के मान सम्मान व स्वाभिमान के लिए प्रतिबद्ध हूँ – शर्मा

उन्होंने दावा किया कि पिछली 5 वर्षों में ललितपुर के कायाकल्प का कार्य शुरू हो गया, बल्क ड्रग पार्क व मेडिकल कॉलेज यहां के लोगों के आर्थिक ,शारीरिक और सामाजिक स्तर को ऊंचा बढ़ाने का काम करने जा रहे हैं

युवा वह होता है, जो बिना अतीत की चिंता किए, अपने भविष्‍य के लक्ष्‍यों की दिशा में काम करता है। -पूनम शर्मा

झांसी लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी का जनसंपर्क एवं प्रचार अपने उच्च स्तर पर चल रहा है आज झांसी ललितपुर के वर्तमान सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने ललितपुर जनपद के विभिन्न गांव क्रमश: घिसौली ,बरौदा स्वामी,सिरसी,जमौरा,पिपरा के जाकर ग्रामवासियो से जनसंवाद किया और पुनः मोदी सरकार बनाने की अपील की ,इस दौरान उन्होंने नगर तालबेहट में आयोजित कुशवाहा समाज सम्मेलन में भी शिरकत की, इसके साथ ही सांसद शर्मा की धर्मपत्नी पूनम शर्मा ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल , बचावली (बड़गांव) झांसी में आयोजित “मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह” में सम्मिलित हुई, इस समारोह का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के सफल मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए किया गया था, सम्मान समारोह में पूनम शर्मा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम तो उनको शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही उनके अभिभावकों को भी बधाई दी , पूनम शर्मा बोली यही बच्चे आगे चलकर झांसी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का भी नाम रोशन करेंगे और युवा वह होता है, जो बिना अतीत की चिंता किए, अपने भविष्‍य के लक्ष्‍यों की दिशा में काम करता है।

सांसद अनुराग शर्मा ने तालबेहट में कुशवाहा समाज के सम्मेलन में सम्मिलित होकर कहा कि उन्होंने कि भाजपा के राष्ट्र निर्माण के संकल्प में हर जाति वर्ग के कल्याण की बात सर्व प्रथम हैभाजपा ही एक ऐसा दल है जिसमें दलित ,पिछड़े समाज की आवाज बराबर से सुनी जाती है, उन्होंने कहा कि मेरे 5 वर्षों के कार्यकाल में मेरी पूरी कोशिश रही कि कार्यकर्ता हो या क्षेत्रवासी सबके मान सम्मान व स्वाभिमान पर आंच ना आए , चाहे कोई कोई भी हो, सब की भावनाओं का आदर किया और सम्मान देने का काम किया, साथ ही पिछले 5 वर्षों में ललितपुर जिले के कायाकल्प के लिए ठोस शुरुआत की गई है, हम सिर्फ हंगामा कर सपने दिखाने का काम नहीं करते बल्कि विकास को जमीन पर उतरने का काम करते हैं, सैकड़ो एकड़ जमीन में हजारों करोड़ों की लागत से बनने वाला बल्क ड्रग पार्क पूरे जनपद ललितपुर में आर्थिक क्रांति लाएगा और रोजगार की असीम संभावनाएं पैदा होगी एवं जनपद ललितपुर के जमीनों का भी आर्थिक ढांचा छलांग लगाएगा, मेडिकल कॉलेज के निर्माण से अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा इससे समय और धन दोनों की बचत होगी ,बेहतर रोड कनेक्टिविटी के लिए 40 करोड़ की लागत से ललितपुर जनपद में पांच प्रमुख पुलो का निर्माण किया गया है साथ ही जनपद ललितपुर में पिछले 5 वर्षों में रिकॉर्ड सड़कों का जाल बिछाया गया है

इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि 20 मई के दिन हम सब पहले वोट डालने जायें उसके बाद नाश्ता करें। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकारों ने विकास का बहुत कार्य किया है। आप को कमल के फूल का वटन दवा कर फिर से केन्द्र में भाजपा की सरकार वनाना है।

कुशवाहा समाज सम्मेलन में पुर्व विधायक रमेश कुशवाहा बोले कि मोदी की गारंटी में विकसित भारत व विकसित झाँसी -ललितपुर के लिए आगामी 20 मई को कमल की बटन दबाना है

लोकसभा क्षेत्र के संयोजक प्रदीप चौवे ने कहा कि मोदी जी ने अब की बार चार सौ पार का संकल्प लिया है इसे हमें पूरा करना है।

विधानसभा संयोजक गन्धर्व सिंह लोधी बाबू जी ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे मतदान के दिन घर घर जाकर वोटरों को निकालने का काम करें।

इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, लोकसभा सह संयोजक प्रदीप चौवे,विधानसभा संयोजक गन्धर्व सिंह लोधी बाबू जी, जिला महामंत्री बलराम सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र रावत, हरीराम सिंह एड, व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रोशन सिंह यादव,मण्डल अध्यक्ष अमरेश गोरा,अनुपम चौवे प्र…