*विभागीय निर्देशों का जमकर पालन कर रहे ग्राम पंचायत अधिकारी पवन सिंह*
*गलन भारी शीत लहर में बेजुबान गौवंशो के लिए बने मसीहा।*
*सर्द रातों में गौशाला में स्वयं जाकर गौवंशो के लिए जलवा रहे अलाव।*
*विभागीय निर्देशों का पालन कर अपने कर्तव्यों का कर रहे दिन रात निर्वाहन।*
*उच्च अधिकारियों व विभागीय निर्देशों का पालन कर प्रतिदिन समय पर पहुंच कर विकास खंड नदीगांव की गौशालाओ में विभागीय कार्यों का, कर रहे सफल संपादन।*
*गौशालाओ में गौवंशो की देखरेख के लिए ग्राम प्रधान व गौशाला केयर टेकर के साथ रातों में कर रहे बैठके।*
*गलन भरी शीत लहर में बेजुबान गौवंशो को सर्दी से बचाव के लिए अलाव व भूसा चारा,पानी की व्यवस्था का कर रहे रियल्टी चैक।*
*तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नदीगांव विकासखंड” के ग्राम पंचायत तीतरा खलीलपुर में सर्द रातों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण परिहार व गौशाला केयर टेकर कल्लू बाल्मिकी के साथ कर रहे व्यवस्था।*