• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कोंच में देशी चाय ठेका कैफे का हुआ शुभारम्भ, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलू पड़री के द्वारा फीता काट कर किया गया उद्घाटन*

*कोंच में देशी चाय ठेका कैफे का हुआ शुभारम्भ, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलू पड़री के द्वारा फीता काट कर किया गया उद्घाटन*

*खुशी के ठिकाने नहीं ठेके होते हैंं “देशी चाय ठेका”*

रिपोर्ट : रविकांत द्विवेदी
स्थान : जालौन यूपी

जालौन : कोंच ,हम अपने दिन की शुरूआत करते ही सबसे पहली जो चीज चाहिए होती है वो है चाय। एक कप चाय बहुत सारे गंभीर मुद्दों पर चर्चा का केंद्र होता है,अगर आप भी चाय पीने के शौकीन है तो आपको भी इस जगह के बारे में जरूर पता होना चाहिए ,कोंच नगर के एट कोंच रोड पर देशी चाय ठेका का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र निरंजन (शीलू पड़री ) ने किया। आप को बता दे आज का युवा रंगीन लाइट के बीच संगीत के आनन्द के साथ साथ चाय कॉफी पीना चाहता है ,जिसे ध्यान में रखते हुए नगर वासियो को एक सौगात के रूप में एक देशी चाय ठेका के नाम से इस कैफे का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हरिश्चंद्र तिवारी अमर उजाला, वरिष्ठ पत्रकार रविकांत द्विवेदी, रविन्द्र गौतम (रवि महाराज) ग्राम प्रधान विरगुआ बुजुर्ग ,युवा नेता हिमांशु निरंजन विरगुआ, शिवेन्द्र अण्डा,छोटू माडरी ,शरद निरंजन बिरगुवा, सुभाष पड़री, वीरेंद्र शाहपुरा, हल्लू सदुपुरा, विवेक द्विवेदी,हरिमोहन यागीक ,दुर्गेश कुशवाहा का देशी चाय ठेका के संचालक दीपांशु पटेल व आकाश पटेल ने सभी का माला पहनाकर व मंगल तिलक कर स्वागत किया।

रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी

Jhansidarshan.in