• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

देश के गृहमंत्री अमित शह के स्वागत,गल्ला व्यापार मण्डल ने भाजपा प्रत्याशी किया भव्य स्वागत,आपका बेटा हूॅं और आपकी सेवा में हमेषा तत्पर रहूॅंगाः रवि शर्मा

By

Feb 13, 2022

देश के गृहमंत्री अमित शह के स्वागत को तैयार वीरांगना की माटी के लाल
-एक-एक पन्ना प्रमुख सहित सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति आवष्यकः बिरथरे
-भाजपा प्रत्याशी सदर विधायक रवि शर्मा सहित बूथ अध्यक्ष व पन्ना प्रमुखों ने झौंकी ताकत
-झांसी सदर, बबीना व मऊरानीपुर में कार्यकर्ताओं ने की मैराथन बैठकें
झांसी,13 फरवरी 2022। भारतीय जनता पार्टी ने अपने यशस्वी गृहमंत्री-सहकारिता मंत्री के आज 14 फरवरी के आगमन को देखते हुए पूरी ताकत झौंक दी है। मण्डल से लेकर पन्ना प्रमुख एलर्ट-मोड में आ गए हैं।
देश के गृहमंत्री-सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर झांसी सदर, बबीना एवं मऊरानीपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने मैराथन बैठकें कर जनसभा को सफल बनाने के लिये पूरी ताकत झौंक दी। संगठन के चुनावी रणनीतिकर जिला प्रभारी पूर्व विधायक व केन्द्रीय दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नरेन्द्र बिरथरे भी मण्डलों की बैठकों में पहॅंचे, जहां उन्होंने गृहमंत्री-सहकारिता मंत्री अमित शह की रैली को सफल बनाने के लिये सभी मण्डल अध्यक्षों, सेक्टर संयोजकों से बूथ अध्यक्ष व उनकी टीम तथा एक-एक पन्ना प्रमुख की भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष डा. जगदीश सिंह चैहान ने कहा कि जनसभा की सफलता को प्रत्येक वार्ड से सेक्टर संयोजक कम से कम 600 कार्यकर्ताओं को ले जाने का लक्ष्य बनायें। जनसभा और पूरे चुनाव की सफलता में एक-एक कार्यकर्ता व पन्ना प्रमुख की महत्वपूर्ण भूमिका है।
भाजपा प्रत्याशी सदर विधायक पं. रवि शर्मा ने प्रातः 10ः00 बजे योजना को अंतिम रूप देने के लिए निवास पर ही एक आवष्यक बैठक बुलाकर प्रत्येक वार्ड से एक-एक कार्यकर्ता की जनसभा में उपस्थिति का मंत्र दिया। उन्होंने आह्वान किया कि जनसभा में एक-एक पन्ना प्रमुख, बूथ अध्यक्षगण एवं सम्मानित एक-एक कार्यकर्ता की उपस्थिति सुनिष्चित हो। अध्यक्षता चुनाव संयोजक सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग उ.प्र.शासन जगदीश साहू ने की।
फिलहाल आज अपने यशस्वी गृहमंत्री अमित शह की जनसभा को लेकर भाजपा ही नहीं राष्ट्रवादी विचार-धारा से ओत-प्रोत लोग भी जनसभा में पहॅुंचने को अपने स्तर से रणनीति बनाए बैठे हैं। कहा जाए कि देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह के भव्य स्वागत के लिये वीरांगना की माटी के लाल तैयार हैं।
जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा दिनभर मैराथन बैठकें लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते रहे। शहर मण्डल अध्यक्ष अभिशेक जैन, सिविल लाइन मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र पाल, आशीश गुप्ता, रामसहाय शर्मा, सीपरी मण्डल अध्यक्ष ऋषी सैनी, शिवानी नगर मण्डल अध्यक्ष अंकित साहू, सभासद प्रियंका साहू, प्रेमनगर मण्डल अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह तोमर ने अपने-अपने मण्डलों में कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठकें लीं और जनसभा की सफलता को अंतिम रूप दिया। जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा के साथ अतुल जैन बंटी, नंदकिशोर भिलवारे, अमित साहू, अंकुर दीक्षित, षैलेन्द्र प्रताप सिंह, अमित श्रीवास्तव, संजीव तिवारी, रोहित गोठनकर, संजय आनंद, प्रमोद कुशवाहा, प्रियांशु डे, सौरभ मिश्रा, मनोज गुप्ता, अनुज नीखरा भी सभी मण्डलों की बैठकों में व्यस्त रहे।

इधर धारा 370 को चुटकी में हटाने वाले गृहमंत्री अमित शह के जोशा को चार गुना बढ़ाने की योजना भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष इं. अमित सिंह जादौन ने बना डाली। उनके साथ आदर्ष राय, अभिशेक त्रिपाठी, षुभम शर्मा, अनुज द्विवेदी जी-जान लगाए है।
भाजपा की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन पुरोहित के साथ ऊशा सिरौठिया, ममता चैरसिया, ष्वेता नामदेव, रिचा यादव, राधा रायकवार ने मण्डल स्तर पर महिला मोर्चा की शाक्ति का प्रचण्ड दर्षन कराने की ठान ली है,
तो वहीं भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा की धर्मपत्नी सुनीता शर्मा ने भी मातृ-शक्ति की प्रचण्ड शक्ति की उपस्थिति जनसभा में कराने का संकल्प ले लिया । महिला मोर्चा की शक्ति की उपस्थिति का एहसास कराने में वरिश्ठ भाजपा नेत्री प्रदेश उपाध्यक्ष गिरजा तिवारी, चित्रा सिंह, अपर्णा दुबे, पूर्व पार्शद सावित्री कुशवाहा, रजनी गुप्ता, नीता अवस्थी, नीलम सकरैया, नीरजा गुप्ता, कुमुद शर्मा सहित वरिश्ठ महिला कार्यकर्ता जुटीं रहीं। उधर भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास कुशवाहा, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष कपिल बिरसैंनियां, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय लोंग्सन, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष उमाषंकर राजपूत ने अपनी-अपनी टीमों की बैठकें लेकर जनसभा की तैयारी को अंतिम रूप दिया।
वहीं राश्ट्रवादी सोच रखने वाले लोगों में भी देश के यशस्वी गृहमंत्री-सहकारिता मंत्री के झांसी आगमन का अच्छा उत्साह देखने को मिला। मोदी फैन्स क्लब, मोदी क्लब, विष्व हिन्दू महासंघ सहित अनेक स्वयंसेवी संगठन अपने-अपने स्तर से जनसभा को सफल बनाने की रणनीति में जुटे रहे।

बाक्स-इसी क्रम में सभी सभासदों ने अपने-अपने वार्ड में जनसभा को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान नगर निगम में नेता सदन दिनेश प्रताप सिंह, उपसभापति सुनील नैनवानी, विद्या प्रकाश दुबे, श्रीमती जामवती, इंदु वर्मा, कांति छत्रपाल, प्रदीप खटीक, पुश्पेन्द्र कुमार, गीता देवी, अंषु राय, अमन राय, गायत्री गुप्ता, संजय सिंह राजपूत, गोविन्द्र नाथ, मीरा कोटिया, भरत कुमार, रामकुमारी यादव, रामकुमारी, प्रियंका साहू, जितेन्द्र सिंह, अविनाश यादव, सुरेन्द्र कुमार साहू, नीरज गुप्ता, सुशीला गोकुल दुबे, किषोरी प्रसाद रायकवार, लखन कुशवाहा, रमा कुशवाहा, अनिल सोनी, मुकेश सोनी, निर्दोश अग्रवाल, प्रदीप नगरिया, नरेन्द्र नामदेव, रिंकू वर्मा, अनूप सहगल, प्रमिला झा, प्रियांषु डे, नितिन प्रसाद सिंह, मनु सिंह, राजेश जैन, उमाषंकर राय, सरदार वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in

You missed