झांसी। बबीना विधानसभा क्षेत्र ग्राम रक्शा शहर पुनावली अंम्बावाय आदि ग्रामों में दशरथ सिंह राजपूत जीने मतदाता बंधुओं से जनसंपर्क किया संवाद करते हुए जानकारी ली लोगों ने बताया महंगाई और बेरोजगारी ने बहुत ज्यादा इस सरकार में मैं परेशान किया है।
राजपूत ने कहा इतनी महंगाई कभी भी इसी सरकार में नहीं बढ़ी जितनी महंगाई वर्तमान सरकार में बड़ी बेरोजगारी चरम सीमा पर है आप सब जागृत हो और अगर आप चाहते हैं प्रदेश में सब कुछ ठीक से हो आपके अधिकार आपको मिलाएं तो आप आने वाली 20 तारीख को बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने की कृपा करें मुझे अपना अमूल्य वोट देकर अपना सेवक स्वीकार करें मैं आपके साथ हमेशा हर सुख दुख में साथ खड़ा रहूंगा राजपूत जी के साथ संगठन बहुजन समाज पार्टी की महिला पदाधिकारी उपस्थित रही एवं सभी ग्रामीण जनों की बताई हूं समस्याओं को डायरी में नोट किया सरकार बनने पर समाधान कराने का आश्वासन भी दिया सभी कार्यकर्ता साथ में रहे बहन राखी जानवी गौतम श्रीमती लक्ष्मी गौतम मेवालाल चैधरी पूर्व प्रधान विकास गौतम सेक्टर अध्यक्ष भोजला राजेश अहिरवार सेक्टर अध्यक्ष मुकेश राजपूत आदि मौजूद रहे।
बेरोजगारी और महंगाई से जनता परेशान: दशरथ राजपूत
