झांसी। बसपा २२४ मऊरानीपुर विधानसभा प्रत्याशी रोहित रतन के समर्थन में उनकी धर्मपत्नी कीर्ती रोहित रतन ने ग्राम बघेरा, पिपरा, घुरैया, बंकापहाडी, भस्नेह, टहरौली किला, टहरौली खास व बिजना में जनसम्पर्क के दौरान जनता से कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
रोहित रतन ने कहा कि थानो को सरकार की मानसिकता के लोग चला रहे जनता में आक्रोश है जनता बहिन मायावती की कानून व्यवस्था को याद कर रहे। इस दौरान साबिर खान, शमीम खान, रोशन कुशवाहा, सत्यदीन श्रीवास, गज्जूश्रीवास, श्रीपत, सोनू यादव, तेजसिंह यादव सहित सेंकडो ग्रामवासी साथ रहे। बसपा के मऊरानीपुर विधानसभा के प्रत्याशी रोहित रतन की धर्मपत्नी कीर्ति रोहित रतन ने ग्राम बघेरा, पिपरा, घुरैया, बंकापहाडी, भस्नेह, टहरौली किला, टहरौली खास, बिजना में जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर बहिन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।
प्रदेश की कानून व्यवस्था हो चुकी है ध्वस्त: रोहित रतन
