जनता बदहाली, ध्वस्त कानून व्यवस्था महंगाई बेरोजगारी से जूझ रही,रोहित रतन
मऊरानीपुर l बहुजन समाज पार्टी के २२४ मऊरानीपुर के प्रत्याशी रोहित रतन ने ग्राम रेवन, चिमदवारा, बेहटा, सुहागपुरा, पृथ्वीपुर, कोटरा स्यावरी, दुर्गापुर श्रेत्रो में जनसम्पर्क कर उपस्थित जनता से आज प्रदेश की जनता बदहाली, ध्वस्त कानून व्यवस्था महंगाई बेरोजगारी से जूझ रही हे बहिन मायावती के शासनकाल को याद कर रही आगामी बीस तारीख को हाथी वाले खाने का बटन दबाकर बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाकर बहिन मायावती को मुख्यमंत्री बनाये इस दौरान राबबाबू चिरगैंया, मदन अहिरवार, संजय बाजपेयी, उत्कर्ष साहू, रमणीक भजन, शिवशंकर दादा, साबिर खान, संतराम भटपुरा, राकेश खदरंका, आशीष अहिरवार राहुल बंका पहाडी लालाराम उल्दन भास्कर बंगरा चेतराम बंका पहाडी सहित सेंकडो बसपाई साथ रहे वही कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगल किशोर कुशवाह ने सरकार छोटी खिसनी बडी खिसनी बंगरा सघन जनसम्पर्क कर रोहित रतन को भारी मतो से जिताने की अपील की इस दौरान पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार मलखान कुशवाहा, हरीशंकर, राजू कुशवाहा, राम आसरे कुशवाहा आदी साथ रहे। वहीं प्रत्याशी रोहित रतन के भ्राता तेजपुरा, जावन, सतपुरा, मगरपुर, लुहारी, नैगुवां में जनसम्पर्क कर वोट मांगे इस दौरान अवनीश सिंह अकेला, क्रष्ण कांत, सुधीर वर्मा, अखिलेश, जगदीश बौद्ध, विनोद अभय भिटौरा, गुड्डू पुरी साथ रहे। वही प्रत्याशी रोहित रतन की धर्मपत्नी कीर्ती रतन ने ग्राम टहरौली, टहरौली किला में सघन जनसम्पर्क कर बहुजन समाज पार्टी को भारी मतो से जिताने की अपील की इस दौरान त्रिलेणी अहिरवार, प्रीती, रुक्मणी, लावन्या रतन, वैभव सागर, लक्ष्मी अहिरवार, एड सुनीता, पुष्पा, वंदना, अनीता वर्षा गौतम सहित सेंकडो ग्राम वासी साथ रहे l