जनसंपर्क में बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सबसे आगे-
चढ़ गुंडों की छाती पर
बटन दबा दो हाथी पर
——–_————————
बबीना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़ा गांव शहर में श्री दशरथ सिंह राजपूत बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी जीने सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ जनों के साथ बहुजन परिवार के साथ प्रत्येक घर तक पहुंच कर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया एवं समस्या पूछते हुए समस्या निराकरण कराने का आश्वासन दिया और कहा हम साथ में महंगाई जो बड़ी है उस पर मतदाताओं का ध्यान केंद्रित कराते हुए कहा अगर आप खाद बीज महंगाई से वास्तव में परेशान हुए हैं तो बदला लेने का इससे अच्छा मौका और आपके पास नहीं हो सकता जो वर्तमान में सत्ता में हैं और समस्या का समाधान नहीं कर पाए उनसे कुछ उम्मीद नहीं की जा सकती है आप खुद समझदार हैं पढ़े लिखे हैं जिस प्रकार से रोजगार के क्षेत्र में युवाओं के भविष्य खराब हुए हैं आप अनुमान लगा सकते हैं आने वाला समय इस सरकार में कैसा होगा सरकार बदलने की जरूरत है दलित पिछड़ों की लड़ाई लड़ने वाली बहन जी मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाने की जरूरत है अगर आप चाहते हैं दलित पिछड़ों को उनके अधिकार प्राप्त हो तो मैं आपके साथ मैदान में खड़ा हूं आप सब भी प्रत्येक बात का बदला लेते हुए यह सिद्ध करें कि हम मन बना चुके हैं इस बार जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है इस नारे को साकार करते हुए युवा शक्ति के भविष्य खराब होने से बचाएं युवाओं ने नारेबाजी कोई कसर नहीं छोड़ी पूरे नगर में विजयश्री शंखनाद नारे लगते रहे बटन नहीं रसगुल्ला है हाथी खुल्लम खुल्ला है इस प्रकार के नारे लोगों के बीच लगातार जो सौर ऊर्जा के साथ लगते रहे नारी शक्ति उत्थान हेतु आप चाहते हैं महत्वपूर्ण कार्य हो तो आपको 20 फरवरी को हाथी के सामने वाला बटन दबाना होगा आप सबसे मेरी अपील है आप सब एकता का संदेश देते हुए बहुजन समाज पार्टी के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान करें मुझे अपना अमूल्य वोट देकर अपना जनसेवक स्वीकार करें मैं आपके साथ हमेशा सेवा भाव लेकर तन मन धन से खड़ा रहूंगा जनसंपर्क में साथ में उपस्थित बहुजन परिवार के – श्री अलग प्रकाश राजपूत जोरी श्री महेश राजपूत बेटा पार्लर श्री अमित राजपूत बेटा पार्लर श्री हिमालय राजपूत बाराठा श्री देवेंद्र महाराज श्री राम बाबू पहलवान बिरगांव नगर अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी श्री सूरज अहिरवार जी सेक्टर अध्यक्ष चिरगांव
श्री सुरेश कुमार झा भाई प्रशांत अहिरवार पहाड़ी कला भाई मानवेंद्र राजपूत खजुरा भाई अभिषेक यादव श्री नवल किशोर राजपूत पूर्व प्रधान पालीदा भाई अरविंद राजपूत भाई रामचरण अहिरवार उपारा सेक्टर अध्यक्ष भाई रवि चौधरी वराठा भाई प्रदीप चौधरी गोरा भाई अनुराग हर बार बड़ागांव श्री चरण सिंह अहिरवार सेक्टर अध्यक्ष श्री विमल बौद्ध जी सेक्टर अध्यक्ष भाई अंकित राजपूत लेवा भाई जगदीश राजपूत लेवा भाई मान सिंह राजपूत लेवा आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे
जनसंपर्क में बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सबसे आगे- चढ़ गुंडों की छाती पर, बटन दबा दो हाथी पर