झांसी i सदर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल रिछारिया ने गुरूद्वारे में माथा टेककर और चर्च में प्रार्थना करके सी0पी0 मिशन कम्पाउण्ड क्षेत्र में प्रभारी अमर सिंह जांगिड़ व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ जनसम्पर्क किया और कहा कि झांसी के बेहतर विकास के लिए हमने एक बेहतरीन खाका तैयार कर रखा है। यह सर्वविदित है कि कांग्रेस के झांसी की जनता से स्नेह और प्रयासों ने ही झांसी को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, राजघाट बांध, बीएचईएल, पारीछा थर्मल पॉवर, रेलवे वर्कशॉप, रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय जैसे विशाल और महान संस्थान दिए। इसके लिए कांग्रेसजन हमेशा गौरवान्वित होते हैं और यह कह सकते हैं कि कांग्रेस जन झांसी के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे हैं। अन्य किसी ने भी राजनैतिक दल ने जब से कांग्रेस पार्टी उ0प्र0 में सरकार से बाहर है पिछले 32 वर्षों में झांसी को क्या दिया यह बताने में कोई भी सक्षम नहीं है। क्योंकि अन्य किसी भी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए झांसी के सम्मान को बढ़ाने में कोई योगदान नहीं दिया है। आगे भी हम झांसी की मान-सम्मान के लिए काम करेंगे और झांसी को बेहतर व्यवस्था देंगे।
आज होटल श्रीनाथ में राहुल रिछारिया के समक्ष अनेकों व्यक्तियों ने बीएसपी पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की तथा राहुल रिछारिया को विजयी बनाने की सौगन्ध उठाई।
पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल रिछारिया झांसी नगर को उच्च कोटि की सीवर लाइन, समस्त क्षेत्र में बिजली, सड़क और पानी की उत्तम व्यवस्था करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने झांसी की जनता पर विश्वास जताते हुए कहा कि जिस तरह पूर्व में झांसी की जनता ने कांग्रेस को स्नेह दिया व धन-बल के आगे कार्य को महत्व देते हुए कांग्रेस को जिताया है इस बार भी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राहुल रिछारिया को झांसी की जनता भारी मतों से विजयी बनाएगी।
पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास डमडम महाराज ने कहा कि बुन्देलखण्ड में राजगार की बहुत अधिक सम्भावनाएं हैं। बुन्देलखण्ड को पर्यटन से जोड़कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। आपके आशीर्वाद से राहुल रिछारिया विजयी होकर बुन्देलखण्ड में पर्यटन रोजगार को बढ़ावा देकर रोजगार उपलब्ध कराएंगे।
पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन ने कहा कि झांसी के विकास के लिए संकल्पबद्ध प्रत्याशी राहुल रिछारिया को विजयी बनाएं ताकि झांसी पुनः विकास के पथ पर अग्रसर हो सके।
कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष एवं चुनाव संयोजक नरेश चन्द्र बिल्हाटिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक खाका तैयार किया है कि कैसे पूरे प्रदेश के युवाओं को रोजगार और उद्यमों के अवसर प्रदान करेंगे।
चुनाव सह संयोजक एड0 विवेक बाजपेई ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश के करोड़ों युवाओं का भरोसा बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने घोषण पत्र का अक्षरशः पालन करेगी।
जनसम्पर्क के दौरान नावेद खान, भरत राय, मनोज गुप्ता, अरविन्द बब्लू पार्षद, विकास खत्री, मुकेश अग्रवाल, इदरीस खान, राजेन्द्र शर्मा, अजय श्रीवास्तव, अखलाक मकरानी, सुरेन्द्र सक्सेना, सलिल रिछारिया, शफीक अहमद मुन्ना, युवराज सिंह, कार्यकारिणी अध्यक्ष जैन समाज पिंकी जैन, शेखर नलवंशी, दीपक शिवहरे, नफीस मकरानी, सुजान सिंह बुन्देला, शाहरूख मंसूरी, रशीद अंसारी, अनिल वर्मा, कार्तिक पटेरिया, फैजल, मो0 आमिल खान, सोहिल मंसूरी, समीर मंसूरी, समीर खान, बादशाह, प्रशांत रिछारिया, मनोज तिवारी, पंकज मिश्रा नोटा, हजरत खान, मिजान मकरानी, अवनीत रावत, मो0 अजहर, अरविन्द पाराशर, सुनील राय, राजकुमार आजाद, हरिओम श्रीवास उपस्थित रहे।
राहुल रिछारिया की धर्मपत्नी डॉ0 आकांक्षा रिछारिया के नेतृत्व में सूद कॉलोनी, बंसल कॉलोनी, झोकनबाग, मिशन कम्पाउण्ड क्षेत्र में जनसम्पर्क किया गया। इस दौरान सुनीता शेरावत, नीता अग्रवाल, सरला भदौरिया, राजेश रानी, मुन्नी देवी कनौजिया, आशिया सिद्दीकी, अंजू सिंह, शमशाद बेगम, निजाद अंजुम, शमीमा बानो, आमना, बदरून निशा, सविता, शाहीन, शहनाज, पूजा अग्रवाल, श्वेता चावला, अरूणिमा गर्ग, फातिमा, नफीसा, सवीहा, निदा, निशा, वहीदा, गुलजार, सुमायला, सलमा, उमा, रूखसार, यासमीन, लाड़ो बाई, पूजा बंशकार, क्रान्ति, इन्दिरा, मुन्नी करारी, विद्या बंशकार, शीला अहिवार, मिथलेश बंसल, रोजि मैरी, प्रीति, रूबी बंशकार उपस्थित रहीं। पूर्व शहर अध्यक्ष इंन्दिरा रायकवार ने महिला कार्यकत्रियों के साथ पाल कालॉनी में सघन जनसम्पर्क किया। उनके साथ उमा रजक, हेमा श्रीवास, मालती, रामबाई, चेतना रजक, बृजेन्द्र, दीपक उपस्थित रहे।
कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल रिछारिया ने गुरूद्वारे में माथा टेककर और चर्च में प्रार्थना करके…..