बुंदेलखंड झांसी जिला महानगर झांसी,
वर्तमान समय में झांसी में अधिवक्ताओं के चुनाव चल रहे हैं और आज नामांकन हेतु बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने अपने पदों के लिए नामांकन किया l
जिला बार एसोसिएशन झांसी के कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2021- 22 में कनिष्ठ सदस्य पद हेतु एडवोकेट अभिषेक कुमार साहू बड़ागांव ने सम्मानित अधिवक्ता, गुरुजन व बंधुओ के साथ नामांकन किया जिसमे एड. महेश रिछारिया एड. अनिल साहू एड.दीनदयाल छपरा एड. विवेक रिछारिया अदि उपस्थित रहे l वही अधिवक्ताओं में जजी परिसर में नामांकन को लेकर जोश देखा गया और अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए अधिवक्ताओं ने उत्साहवर्धन कर जमकर नारे लगाए ल