हाई स्कूल इण्टर मीडिएट में माता राजदुलारी के छात्राओ ने मारी बाजी रिजल्ट रहा सत प्रतिशत रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट के रिजल्ट घोषित होने के साथ ही बच्चों के चेहरों पर खुसी देखने को मिली जिसमे ग्राम सिकन्दरा में स्थित माता राजदुलारी विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने इस वार भी अंको की बढ़ोत्तरी के साथ बाजी मारी जिसमे इण्टर मीडिएट की मुस्कान एवं कल्पना 88% अंक पाकर प्रथम स्थान ग्रहण किया तो बही संजय ने 85.5 % अंक पाकर द्वितीय एवं उदयभान एवं अलसिफ़ा ने 85% अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया हाईस्कूल की खुशबू कुमारी 90.16% आलोक 89%, भूपेन्द्र सिंह 89%, निकेता 88.50% अंक पाकर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।