• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रात्रि में टूटे बिजली के जर्जर तार नही हुए अभी तक ठीक हादसा होने से टला रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

रात्रि में टूटे बिजली के जर्जर तार नही हुए अभी तक ठीक हादसा होने से टला रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

झाँसी कस्बा पूँछ के मतन मुहल्ला के समीप रात्रि करीब दस बजे अचानक बिजली के तार टूट कर नीचे गिर गए रात्रि होने के कारण कोई व्यक्ति रास्ते मे नही था जिससे कोई भी हताहत नही हुआ वही स्थानीय निवासी जितेन्द्र सिंह एवं बब्लू यादव ने बताया कि उक्त लाइन माता के मंदिर के समीप से गुजरी है जो कि काफी जर्जर हालत में है विजली के तारो का टूटना एक आम बात है लेकिन रविबार रात्रि बिजली के सभी तार टूट कर नीचे गिर गए जिससे कोई बड़ी घटना घट सकती थी लाइन टूटने के कारण मुहल्ले में करीब 19 घण्टे से बिजली आपूर्ति नही मिल सकी सूचना लिखे जाने तक बिजली सुधार कार्य आरम्भ नही हुआ था।

Jhansidarshan.in

You missed